ad

Friday, August 25, 2023

10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.33% अंक प्राप्त कर जिले के टॉपर बने हिमांशु बागड़ी का किया सम्मान

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मीडिया प्रभारी मनोज खटीक ने बताया की खटीक समाज के होनहार छात्र हिमांशु बागड़ी का खटीक समाज द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा 2023 में 98.33% अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समाज के प्रतिभावान छात्र हिमांशु बागड़ी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया है
खटीक महासभा जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि
राजस्थान शिक्षा विभाग बोर्ड की बड़ी लापरवाही से
खटीक समाज के होनहार छात्र के प्राप्त अंकों में हेरा फेरी कर पीछे धकेलने का मामला आया सामने है, छात्र के परिजनों ने छात्र को जिले में टॉपर होने से रोकने के लिए छात्र हिमांशु बागड़ी के प्राप्त अंकों में हेरा फेरी करने का आरोप लगाया है
जानकारी के अनुसार बूंदी निवासी हिमांशु बागड़ी S/O विष्णु बागड़ी ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया था
जिसमें छात्र द्वारा 98.33% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया था
लेकिन शिक्षा विभाग बोर्ड की बड़ी लापरवाही की वजह से
छात्र हिमांशु बागड़ी को पीछे रखने के उद्येष्य से प्राप्त अंकों में हेरा फेरी कर मात्र 60 नंबर ही दिए गए थे
जबकि अंक तालिका में जोड़ने पर ही 80 नंबर प्राप्त हो रहे हैं
छात्र परिजन को जब इस बारे में पता लगा तो कॉपी रिचेकिंग करवाई गई जिसमें
छात्र के 98.33% अंक प्राप्त हो रहे हैं जिससे छात्र जिले का टॉपर होना बन गया है
छात्र के परिजनो ने कानूनी सलाह लेकर कार्यवाही करने का मन बनाया है
ताकि अगली बार कोई भी किसी भी छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने को कोशिश ना कर सके
जिस उद्देश्य को लेकर अंकों में हेरा फेरी की गई है इससे खटीक समाज में भारी रोष व्याप्त है 
और खटीक समाज इस मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचायेगा,
आज खटीक समाज द्वारा छात्र हिमांशु बागड़ी का मनोबल बढाने के लिए जिले में टॉप मानते हुए सम्मानित किया है इस दौरान 
 बैठक में दर्जनों समाज बंधु मोजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...