ad

Tuesday, August 29, 2023

दिवीजा सौलंकी के जन्मदिवस पर परिजनों ने किए विभिन्न सेवा कार्य

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
पुण्य कार्यों की श्रृंखला में प्रातः दादियों के साथ मिलकर चार वर्षीय दिविजा ने अपने हाथों से गौवंश की पूजा कर उनको हरा चारा खिलाया उसके पश्चात खोजगेट स्तिथ गणेश जी मंदिर जाकर श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की उसके बाद मंदिर परिसर व आसपास उपस्थित सभी ज़रूरतमंद व्यक्तियों को फल वितरित किए।
फल वितरण के पश्चात मुक बधिर विद्यालय में मुक बधिर बच्चों केसाथ अपने जन्मदिवस का केक काटा और बच्चो को भोजन करवाया।
दिविजा की दादियों का कहना हैं कि भूखे व ज़रूरतमंद व्यक्तियों को खाना खिलाना एक सच्ची मानव सेवा है। सभी लोगों को ऐसे कार्य में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को अपने बच्चो के जन्मदिवस पर अपने अनुसार कुछ ना कुछ पुण्य कार्य जरुर करना चाइए 
इस दौरान दिविजा व उसके माता अक्षिता सौलंकी भी साथ रही। 
अक्षिता सौलंकी पेशे से शिक्षिका हैं उनका कहना हैं कि सामाजिक व नैतिक गुणों को बचपन से ही बच्चों में उतारना माता पिता का परम कर्तव्य हैं। 
दिविजा के पिता जयसिंह सौलंकी ने बताए कि हमे अपने बच्चों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर समाज में रह रहे ऐसे इन मूक-बधिर बच्चों व अन्य जरूरतमंदों की तरफ भी थोड़ा ध्यान अवश्य देना चाहिए। ओर जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान लाने का काम करना चाहिए

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...