ad

Tuesday, August 29, 2023

गणेश महोत्सव 2023 को लेकर मंगलवार शाम को देवपुरा स्थित ग्रीन वैली रिसॉर्ट में महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) गणेश महोत्सव 2023 को लेकर मंगलवार शाम को देवपुरा स्थित ग्रीन वैली रिसॉर्ट में महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में समिति सदस्य द्वारा गणेश महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए सभी ने अपने-अपने विचार रखें । समिति अध्यक्ष मोदी ने कहा कि इस वर्ष भी महोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए आकर्षक झांकियां निकल जाएगी जो बूंदी शहर में अपनी अलग छाप छोड़ेगी । उन्होंने बताया कि यह मौसम एकता की मिसाल है इसमें सभी जाति समुदाय के लोग बड़े उत्साह के साथ शामिल होते हैं और अपनी-अपनी भागीदारी निभाते हैं । समिति सदस्यों द्वारा इस वर्ष गणेश महोत्सव मनाने के लिए सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से महावीर जैन को संयोजक चुनाव । महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि संयोजक जैन ने आनंद चंदेल , तुषार पारीक , राजकुमार श्रंगी , मनोज गौतम , अनिल चतुर्वेदी , भंवर सिंह टेलर को सहसंयोजक नियुक्त किया । समिति सदस्यों ने संयोजक और सहसंयोजकों का स्वागत किया । इस मौके पर महेंद्र जैन , टीकम जैन , रोशन भड़कतीया , अशोक जैन , राजकुमार दाधीच , प्रदीप श्रीमाल, लिवांश तारवान , नितेश शर्मा ,गोपाल सिंह , भेरू प्रकाश शर्मा , मनोज मंडोवरा , शोभा चांद करवा , रामदयाल शर्मा , अशोक शेरगड़िया , नितेश शर्मा , अनिल शर्मा , संजय शर्मा , केसी वर्मा , नवीन चतुर्वेदी , आशीष शर्मा , करण शंकर सैनी , लोकेश दाधीच , अर्जुन गुर्जर सहित समिति सदस्य मौजूद रहे ।।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...