ad

Wednesday, August 30, 2023

श्री रघुनाथ ज्योतिष परिषद अनुशंधान केंद्र के अध्यक्ष राष्ट्रीय संत ज्योति शंकर शर्मा पुराणाचार्य के सानिध्य में बूंदी के ब्राह्मणों द्वारा बाणगंगा तट पर "श्रावणी कर्म "का किया आयोजन

राजेश खोईवाल बूंदी 30 अगस्त 2023 ( ) रक्षाबंधन के अवसर पर श्री रघुनाथ ज्योतिष परिषद अनुशंधान केंद्र के अध्यक्ष राष्ट्रीय संत ज्योति शंकर शर्मा पुराणाचार्य के सानिध्य में बूंदी के ब्राह्मणों द्वारा बाणगंगा तट पर "श्रावणी कर्म "का आयोजन हुआ ।
कथा व्यास आचार्य ऋतुराज शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर बूंदी के ब्राह्मण बंधुओ द्वारा "श्रावणी कर्म "करने के उद्देस्य से बूंदी के प्रसिद्द तीर्थस्थल केदारेश्वर महादेव बाणगंगा पर पहुचे । 

राष्ट्रीय संत ज्योति शंकर शर्मा के सानिध्य में सर्वप्रथम हेमाद्रि संकल्प किया उसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान के बीच दस विधि स्नान किया । इसके बाद देव तर्पण , ऋषि तर्पण , व पितृ तर्पण किया गया । उसके पश्चात सभी ब्राह्मणों ने सामूहिक शांति पाठ करके भगवान श्री गणेश , भगवान नारायण , सप्तऋषि की पूजन की , यज्ञोपवीत में नव देवो का आह्वाहन करने के बाद बूंदी के ब्राह्मणों जिसमे प्रमुख रूप से पुरुषोत्तम पारीक , नवल किशोर शर्मा , कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी , बिट्ठल सनाढ्य , ओम तलवास , दर्शन शास्त्री जितेंद्र गौतम , हनुमान गौतम , कालू कटारा , बालू लाल तिवारी , मुकेश कलवाड़िया , पंडित शम्भूदत्त कश्यप , पंडित चंदू चंद्राकर , मेघराज शर्मा , प्रमोद गोड , छितर लाल गौतम , गिरिराज श्रृंगी , रामचरण श्रृंगी , सहित अन्य ब्राह्मणों ने सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र का जाप किया एवम नवीन यज्ञोपवीत धारण की एवम गंगा मैया की महाआरती करते हुए सभी ब्राह्मणों ने बूंदी की खुशहाली , अछि वर्षा एवम बेहतरीन बूंदी की कामना करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की ।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...