बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
द इन्नोवेटिव क्लब द्वारा नेत्रदान रक्तदान एवं अंगदान पर संगोष्ठी का आयोजन एक निजी रिजॉर्ट पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर कुलवंत गौड़ , डॉक्टर संगीता गौड़ एवम रॉटरी क्लब के सचिव इदरिस बोहरा रहे। कार्यक्रम की शुरुवात इनोवेटिव क्लब की अध्यक्ष नीलम माथुर एवम उपाध्यक्ष उम्मे हबीबा नेअतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर की ।नीलम माथुर ने बताया कि आज भी नेत्रदान, अंगदान के प्रति लोगो मे जागरूकता की कमी है। क्लब की महिलाएं पूर्व में ही नेत्रदान के संकल्प पत्र भर चुकी है,तथा इस अभियान को और तेज करने के लिए और लोगो में जागरुकता लाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कि कुछ धार्मिक मान्यताओं के चलते भी लोग नेत्रदान , अंगदान करने से कतराते है। लोगो की मान्यताओं में बदलाव लाना बहुत आवश्यक हैं।शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक कुलवंत गौड़ ने बताया कि देश मैं नेत्रदान का प्रतिशत जितना होना चहिए उससे काफी कम हैं। अगर समाज के लोग थोड़ा और जागरूक हो तो लाखो लोगो की आंखों मैं रोशनी लाई जा सकती हैं। अंगदान करके अंगिनित जिन्दगिया बचाई जा सकती हैं। इदरिस बोहरा ने बताया कि अगर समाजसेवी संस्थाये साथ मिलकर काम करे तो इस कार्यक्रम की क्रियांवती व्यापक स्तर पर की जा सकती है।डॉक्टर संगीता गौड़ ने बताया की किस प्रकार उनकी संस्था ने हजारों जरूरतमंद लोगो की आंखों मै रोशनी भरी है तथा उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इन्नोवेटिव क्लब की महिलाओ ने संकल्प लिया कि शाइन इंडिया फाउंडेशन के मार्गदर्शन मै इस जागरुकता अभियान को गति दी जाएगी तथा गांव गांव तक लोगो को नेत्रदान का संदेश पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर इन्नोवेटिव क्लब की सचिव सरोज खरेडिया,कोषाध्यक्ष नेहा शर्मा, सांस्कृतिक मंत्री अनीता चौधरी, समन्वयक गायत्री नागरानी, महामंत्री कामना माथुर, मंजू अग्रवाल मोजूद रहें
No comments:
Post a Comment