ad

Thursday, August 24, 2023

बूंदी विधायक अशोक डोगरा और केपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर बूंदी जिले के 63 गांवो को केडीए में शामिल करने पर पुरजोर विरोध किया और और परित बिल को वापस लेने का ज्ञापन दिया

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) विधायक अशोक डोगरा और केपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर बूंदी जिले के 63 गांवो को केडीए में शामिल करने पर पुरजोर विरोध किया और और परित बिल को वापस लेने का ज्ञापन दिया । विधायक डोगरा और मेघवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोटा में कोटा विकास प्राधिकरण की स्थापना को लेकर सदन में बिल पारित कराया गया है । इसमें बूंदी जिले के 63 गांवो को केडीए में शामिल किया गया है । इस बिल के विरोध में जिले के सभी जनप्रतिनिधि वह आमजन आक्रोशित है तथा 63 गांवो को किसी भी हाल में केडीए में शामिल नहीं करने देने के लिए किसी भी तरह के आंदोलन के लिए तैयार है । दोनों विधायकों ने राज्यपाल को बताया कि बूंदी जिले के आमजन , किसान , जनप्रतिनिधियों जिसमें भाजपा कांग्रेस व अन्य दल शामिल है । सभी जिले के 63 गांवी को बूंदी जिले में यथावत रखने व केडीए में शामिल नहीं करने की मांग कर रहे हैं । दोनों विधायक को ने राज्यपाल से कहा कि केडीए बनाने के बिल को अस्वीकार कर राज्य सरकार को वापस लौटने को कहा है ।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...