ad

Thursday, August 24, 2023

27 अगस्त से शुरू होंगेराष्ट्रीय स्तरीय निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के ऑनलाइन आवेदन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अपना मित्र परीषद राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने बताया कि अपना मित्र परिषद द्वारा 25-12-2023 को आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय, द्वितीय राज्यस्तरीय एवं 6ठीं जिलास्तरीय निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2023 में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनाँक 27-08-2023 रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो रहे है
आप AMP की वेबसाइट
ampbhilwararaj.blogspot.com
पर जाकर REGISTRATION पर क्लिक कर निम्न सूचना अपलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन/आवेदन कर सकते है
1. Name :
2. Email address : ईमेल आईडी सही लिखे, क्योकि इसी ईमेल पर आपको एडमिट कार्ड मिलेगा। प्रत्येक स्टूडेंट की ईमेल आई डी अलग होनी चाहिए। एक ईमेल से एक आवेदन ही हो पाएगा, अतः जिन स्टूडेंट की ईमेल आईडी बनी हुई नही है वो आज ही अपनी ईमेल आईडी बना लें।
3. Father Name :
*4. Mother Name :
5. Mobile Number :
6. Education qualification : आप अपनी शैक्षणिक योग्यता का चयन करें।
Gender : 
7. Salect Exam District : (जिस जिले में exam देना चाहते है उसका चयन करें)
8. Salect Exam Centre  (जिले में जिस सेंटर पर exam देना चाहते है, चयन करें)
*9. Date of Birth :
10. Tahsil : आपके निवास स्थान की तहसील/ब्लॉक का नाम लिखें।
11. District :आपके निवास जिले का नाम लिखें।
12. Photo upload (Photo size less than 2MB)  स्वयं का फोटो अपलोड करें।
13. Marksheet (Size less than 2MB) अपनी अंतिम उत्तीर्ण मार्कशीट अपलोड करें।
14. State आपके निवास प्रदेश/राज्य का नाम लिखें।
15. Address  आपके घर का पता लिखें।
सबमिट करने से पहले उक्त लिखी गई डिटैल एक बार तसल्ली से ध्यान से चेक कर लें, नाम, जन्मदिनाँक, ईमेल आईडी, राज्य, सेंटर इत्यादि गलत एंट्री हो गई हो तो सही कर पूर्ण आस्वस्त होकर सबमिट करें।
SUBMIT
सबमिट पर क्लिक करने के कुछ क्षण/सेकंड इंतज़ार के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर
*Successfully Submit*
लिखा आएगा।
और आपका आवेदन ऑनलाइन हो गया। उसके उपरांत आप वेबसाइट पर दर्शाई गईं सूची में अपना नाम देख कर अपना आवेदन कन्फर्म कर सकते है।
आप सभी से आग्रह है कि आप AMP ग्रुप में अपडेट रहें
सभी स्टूडेंट्स, अभिभावकगणों, युवाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजबंधुओं से विनम्र निवेदन है कि AMP द्वारा आयोजित होने वाली निःशुल्क प्रतियोगिता की जानकारी व उससे संबंधित समस्त सूचनाएं/मैसेज को अधिक से अधिक समाज बंधुओं व स्टूडेंट तक फ़ॉरवर्ड कर इसका प्रचार प्रसार करने में मदद करावे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...