राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) नंदी शाला निर्माण के लिए देवपुरा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास 28 बीघा जमीन आवंटन होने एवं जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाए जाने के पश्चात भी नगर परिषद द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जाने से क्षुब्ध होकर नंदीशाला निर्माण की मांग को लेकर अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार गोपाल गौ सेवा संस्थान के बैनर तले गौ भक्तों ने संतो के सानिध्य में सोमवार दोपहर बूंदी जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत करते हुए नगर परिषद प्रशासन एवं सभापति मधु नुवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां दिन भर नगर परिषद मुर्दाबाद, मधु नुवाल हाय हाय, सभापति मुर्दाबाद, जन्म जन्म का नाता है गाय हमारी माता है, नंदी शाला का निर्माण शुरू करो आदि नारे गूंजते रहे। महंत मंगल गिरी जी महाराज, संत मोहन दास जी महाराज एवं घनश्याम दास जी महाराज के सानिध्य में शुरू हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को शहर के विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया। गोपाल गौ सेवा संस्थान के संस्थापक गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि सभापति मधु नुवाल ने जमीन आवंटन के 7 दिन के भीतर नंदी शाला निर्माण की घोषणा की थी एवं स्वयं सभापति मधु नुवाल ने ही गत 17 जुलाई को नंदी शाला निर्माण के लिए 70 लाख रुपय मंजूर किए जाने की बात एक दैनिक अखबार को दिए अपने वक्तव्य में कही थी। लेकिन सभापति द्वारा 70 लाख रुपय मंजूर किए जाने की जानकारी देने के पश्चात 3 सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद नगर परिषद द्वारा नंदी शाला निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि नंदी शाला निर्माण की मांग को लेकर गो भक्तों के लंबे संघर्ष के बाद बूंदी जिला कलेक्टर ने 28 बीघा भूमि आवंटन की है लेकिन नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता पूर्ण नीतियों के कारण नंदी शाला निर्माण नहीं हो पा रहा है। नंदी शाला निर्माण नहीं होने से जहां गोवंश की बेकद्री हो रही है वहीं शहर में नर गोवंश के चलते कई सड़क हादसे घटित हो रहे हैं। ऐसे में नगर परिषद शीघ्र नंदी शाला निर्माण कर शहर की सड़कों पर विचरण करने वाले बेसहारा गोवंश को नंदी शाला में शिफ्ट करें ताकि आमजन को नर गोवंश के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के भय से मुक्ति मिल सके तथा गोवंश को भी बेकद्री से बचाया जा सके। माहेश्वरी ने कहा कि इस बार गौ भक्त आर पार की लड़ाई के लिए मैदान में उतरे हैं। जब तक नंदी शाला निर्माण शुरू नहीं होगा। कलेक्ट्रेट के बाहर गो भक्तों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
धरने पर मौजूद महंत मंगल गिरी जी महाराज, संत मोहन दास जी महाराज, घनश्याम दास जी महाराज, गोपाल गो सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, सचिव गोपाल माहेश्वरी, उपाध्यक्ष राम बाबू श्रृंगी, कोषाध्यक्ष लोकतंत्र गुर्जर, प्रवक्ता भवानी शंकर, चिकित्सा प्रभारी कौशल यादव, एडवोकेट ओमप्रकाश मेघवाल, राधा रानी गौशाला अध्यक्ष मीरा भील, आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष किशन लाल मीणा, समाजसेवी पंकज भाटिया, भाजपा शहर महामंत्री मोहन कराड, तालेड़ा मंडल महामंत्री मोहन मेघवंशी, कोटा रोड व्यापार संघ अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, पंडित संदीप चतुर्वेदी, विश्व हिंदू परिषद पूर्व जिला अध्यक्ष नंद सिंह सोलंकी, लक्ष्मीनारायण श्रृंगी, समाजसेवी कालू कटारा, प्रदीप श्रीमाल, गौभक्त चित्रांश तारवान, प्रसून बाहेती, अभिमांशु सिंह चौहान, आनंद सिंह सिसोदिया, गिरिराज गुर्जर, लोकेश मीणा, भारती मीणा, राधे जांगिड़, दीक्षा शर्मा, मेघा शर्मा, दीपचंद मीणा, नरेंद्र मीणा, विक्रम बंजारा, मनोज प्रजापत, मोहित जाजोरिया, विपिन मीणा, महेंद्र प्रजापत, सूरज गोचर, शुभम पाटीदार, अभिषेक गौतम, मधुसूदन यादव, हंसराज यादव, सोनू गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, अर्जुन मीणा, कान्हा गुर्जर, लटूर मेघवाल, जगदीश मेघवाल, सुरेश रेगर सहित जिलेभर के कई गौ भक्तों ने मांग की है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास आवंटित हुई भूमि पर तत्काल नंदी शाला का निर्माण शुरू किया जाए और शहर में विचरण करने वाले बेसहारा गोवंश को नंदी शाला में शिफ्ट किया जाए।
No comments:
Post a Comment