बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बसोली थाना पुलीस ने अवैध
अवैध डोडा चुरा व मोटर साइकिल सहित 2 आरोपीयो को किया गिरफ्तार आरोपी हर्षवीर पुत्र बलविन्दर सिंह जाति जट सिक्ख उम्र 19 साल निवासी सुहरी थाना
दबलाना जिला बुन्दी ओर
आरोपी मुकैश पुत्र हीरा लाल जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी सीन्ता थाना सदर जिला बुन्दी को डोडा चुरा सहित गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक जय यादव ने पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान के द्वारा
चलाये जा रहै संगठित अपराध के विरुद्द अभियान को सफल बनाने के लियै अपराध अवैध मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही करने हैतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां के मार्गदर्शन एवं वृताधिकारी वृत हिण्डोली सज्जन सिंह आरपीएस के निकटतम सुपरविजन मे सत्यनारायण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी थाना बसोली द्वारा गठित टीम द्वारा दर्रा चोराहा खिण्या से हर्षवीर सिंह व मुकैश गुर्जर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा व मोटर साइकिल रजि नं. RJ08 CS5186 जप्त किया है एवम मुकदमा नं. 74/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है कार्यवाही में पुलिस टीम में बसोली थानाधिकारी सत्यनारायण, एएसआई आनन्दीलाल, ओमप्रकाश हैड कानि, हरिचरण कानि, रामबिलास कानि, रामनिवास कानि,उपस्थित रहे हरिचरण कानि की विशेष भूमिका रही
No comments:
Post a Comment