ad
Sunday, August 6, 2023
नैनवा रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में रविवार शाम को रोटरी क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ
राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी शहर के नैनवा रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में रविवार शाम को रोटरी क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्मल कुनावत रहे । कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया और रोटरी प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । वर्ष 2023 --- 24 के अध्यक्ष घनश्याम जोशी , सचिव इदरीश बोहरा और पदाधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कुनावत पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ श्रृंगी व पूर्व सचिव निखिल मूलचंदानी ने अपना-अपना कॉलर नवनियुक्त अध्यक्ष सचिव को पहनाया । अध्यक्ष जोशी और सचिव बोहरा ने वर्षभर यह जाने वाले कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । इस दौरान अध्यक्ष जोशी की ओर से रोजगार चलाने के लिए जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन , छात्र को ₹11000 की आर्थिक सहायता व विकलांग को सत्यनारायण सारस्वत की ओर से ट्राई साइकिल भी भेंट की गई । कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील क्लब अध्यक्ष सुनीता सोमानी व रोटरेक्ट वीर कुंभा क्लब के अध्यक्ष , सचिव को भी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कुनावत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । सहायक प्रांत पाल लोकेश सिंह जादोन ने इनरव्हील क्लब व रोटरेक्ट क्लब वीर कुंभा के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस दौरान पूर्व सहायक प्रांत पाल लक्ष्मी चंद गुप्ता , इनरव्हील क्लब पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सुलोचना दाधीच , असरार अंसारी , हासम भाई , चंद्रप्रकाश सेठी , नरेश जिंदल , सुरेश दाखेड़ा , महेश बहैडिया , महेश पाटोदी , राकेश सुवालका जितेंद्र छाबड़ा , संजय मारवाल , ध्रुव व्यास , केसी वर्मा , चंद्रभानु लाठी , नारायण झवर , बलभद्र सिंह हाडा , राजीव भंडारी , डॉ मोहन सोनी , परमेश्वर झवर , मोजी नुवाल , रजनी नुवाल , साधना न्याति , सरोज न्याति , सुमित्रा व्यास , पवित्र शर्मा , रेखा शर्मा , सरबजीत कौर , गायत्री गुप्ता , किरण शर्मा , श्याम लता शर्मा , सहित रोटरी क्लब , इनरव्हील क्लब व रोटरेक्ट क्लब के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन महेंद्र जैन और ऋतुराज दाधीच ने किया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ
राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त पर...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गुलामें गोस शहर काजी, ने प्रेस नोट जारी का कहा की आज शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) शादी शुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम शादीश...
No comments:
Post a Comment