बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
राठौर तेली समाज बूंदी द्वारा श्री सांवरिया बिहारी भगवान की भव्य वन विहार यात्रा महोत्सव को भव्यता के साथ मनाने के लिए तैयारियां जोरों शोरों से शुरू है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री सांवरिया बिहारी की वन विहार का आयोजन घुमधाम से होगा आयोजन से जुड़े अंकुर राठौर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री सांवरिया बिहारी की वन यात्रा नागदी बाजार स्थित राठौर तेलियान पंचायत बूंदी के मंदिर से भगवान की वन विहार की शोभायात्रा 13अगस्त रविवार 2023को निकाली जाएगी जो नागदी बाजार स्थित मंदिर से भगवान को पालकी में बेंड बाजे, डोल,घोड़े,उंट गाड़ी,बग्गी राजस्थानी मस्क बेंड झंडे सहित ध्वज वाहक के साथ शुरू होगी जो नागदी बाहर से मीरा गेट, अहिंसा सर्किल,एक खंभे की छतरी से कोटा रोड, नागर सागर कुंड, चोगान गेट, चौमुखा बाजार,कागजी देवरा से होते हुए जेत सागर तालाब पर भगवान का वन विहार होगा ओर सामूहिक आरती होगी उसके बाद सामूहिक भोजन प्रसादी होगी
प्रवक्ता पुरूषोतम राठौर ने बताया इससे पूर्व 12अगस्त2023,शनिवार को भव्य जागरण होगा नागदी बाजार स्थित मंदिर पर जिसमे प्रसिद्ध भजन मंडली द्वारा भगवान के भजनों के साथ समाज के सभी महिलाओं पुरुषों सहित नव युवकों की उपस्थित मे इस अवसर मंदिर को भव्यता के साथ सजाया जाएगा भगवान की मन मोहक झांकियो के साथ
इस अवसर पर बूंदी जिले सहित सभी समाज बन्धु अधिक से अधिक संख्या में पधारे ओर अपनी गरिमामई उपस्थिति से आयोजन को भव्य बनावे व अपनी समाज की एकता का परिचय दे
इस आयोजन को लेकर राठौर तेली समाज जिला बूंदी,राठौर तेलियान पंचायत बूंदी, नव युवक मंडल सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति लगे हुए है जिसमे बालचंद इंदौरा,पंचायत अध्यक्ष, डॉ नन्द किशोर जेतवाल,राठौर तेली समाज जिला अध्यक्ष,चंद्र प्रकाश राठौर,छात्रावास अध्यक्ष, सरंक्षक रामकरण अजमेरा,मोहन लाल मंगरोला, पंचायत मंत्री सत्यनारायण मंगरीदा, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल राठौर, प्रभू लाल राठौर,उपाध्यक्ष बाबू लाल राठौर,नवनीत राठौर युवा जिला अध्यक्ष, तेली वैश्य महासभा अध्यक्ष एन के राठौर,केशरी लाल गुलानिया,मनीष राठौर रडी,कन्हैया लाल पहलवान,नाथू लाल रगड़ा,राकेश नरानिया सांवरिया सेठ समिति अध्यक्ष ,श्याम नेनावां भामाशाह समिति मंत्री,जगदीश रगड़ा भामाशाह समिति उपाध्यक्ष,लक्ष्मण गुटकनिया, मन मोहन अजमेरा कार्यवाहक अध्यक्ष पंचायत,रामबाबू सालीवाल, रामा अवतार बडूदा,कन्हैया लाल सिनोतिया, धनरुप राठौर,गिरिराज सेठी,रमेश राठौर,दिनेश राठौर, प्रुधुमन चौधरी,दिनेश मंगाल,भागीरथ, भंवर लाल,रामदयाल राठौर,महावीर सुतडा,रमेश गुलानीया, नव युवक मंडल के पुरूषोतम इंदौरा,सुनील राठौर ,दीपक अजमेरा,रवि कांत राठौर,पुरूषोतम मेहराणिया,कमल कुमार राठौर,चेतन मेहराणिया,भेरू लाल, रणजीत, मदन मोहन राठौर,अशोक राठौर,मुकेश, द्वारका राठौर,दीपक,रवि,अश्वनी,सीताराम, दानमल, आदि अलग अलग क्षेत्रों में समाज बंधुओ से सम्पर्क कर आमंत्रण दे रहे है
No comments:
Post a Comment