भीलवाड़ा (राजस्थान टीवी न्यूज)
अपना मित्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने बताया कि अपना मित्र परिषद द्वारा प्रथम राष्ट्रीय व द्वितीय राज्य स्तरीय खटीक समाज के बच्चों की जूनियर एवं सीनियर ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसकी परीक्षा केंद्र सूची जारी की गई है
अपना मित्र परिषद खटीक समाज भारत राष्ट्रीय मुख्यालय भीलवाड़ा (राज. द्वारा 25-दिसंबर-2023 को आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय ,द्वितीय राज्यस्तरीय, छठीं जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2023
हेतु निम्न जिलों एवं ब्लॉक में परीक्षा केंद्र रखे जा रहे है।
छात्र छात्राएं ऑनलाइन आवेदन करते वक़्त अपने
इच्छित परीक्षा केंद्र का चयन कर सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन बहुत जल्द शुरू होंगे, AMP ग्रुप में अपडेट रहें समाज के छात्र छात्राए, तिथि बहुत जल्द बताई जाएगी सभी केंद्रों पर एक ही दिन एक ही समय पर होंगी परीक्षा।
परीक्षा केंद्र स्थान सूची. भीलवाड़ा तिलकनगर
भीलवाड़ा सुभाष नगर
पुर गंगापुर रायपुर मांडल करेड़ा आसीन्द बदनोर हुरड़ा रायला बनेड़ा शाहपुरा जहाजपुर बिजोलिया महुआ मांडलगढ़ बीगोद मंगरोप हमीरगढ़.अजमेर
किशनगढ़ नसीराबाद केकड़ी ब्यावर अजमेर बूंदी,नैनवां
सवाईमाधोपुर गंगापुरसिटी चौथ का बरवाड़ा
खंडार मलारना डूंगर
बोलीं बामनवास. जयपुर
जयपुर सिरसी रोड मीनावाला
जयपुर मंडी खटीकान
जयपुर खटीक छात्रावास झालाना
सांभरलेक चाकसू. सीकर
सीकर अजीतगढ़ भरतपुर
भरतपुर रूपवास दौसा अलवर चित्तौड़गढ़ कपासन पाली. टोंक
टोंक देवली मालपुरा टोडारायसिंह सिटी. उदयपुर जोधपुर
कोटा इटावा करौली. जालोर बारां.राजसमन्द, राजसमन्द देवगढ़ रेलमगरा. नागौर नागौर कुचामनसिटी डूंगरपुर. प्रतापगढ़ बाड़मेर. अहमदाबाद. सूरत. नीमच
. मंदसौर. रतलाम. उज्जैन
इंदौर महू आगर मालवा
श्योपुर
दिल्ली ऑनलाइन आवेदन की तिथि बहुत जल्द घोषित की जाएगी। अपडेट रहें।
No comments:
Post a Comment