ad

Monday, August 7, 2023

कबड्डी में जरखोदा की टीम रही विजेता

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) जरखोदा (बून्दी) डिजिटल भास्कर पत्रिका न्यूज़ । बून्दी उपखण्ड के गुमानपुरा पंचायत में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय जरखोदा के मैदान पर कबड्डी के मैच खेले गए । गुमानपुरा पीईईओ हरिराज मीणा व मोहम्मद सिद्दीक अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू करवाया । शारीरिक शिक्षक फूलचंद सुहल व अवनी विश्नोई ने बताया कि पहले मैच में जरखोदा बी ने जरखोदा ए को हराया तथा दूसरे मैच में गुमानपुरा ए ने गुमानपुरा बी को हराया । फाइनल मुकाबला जरखोदा बी व गुमानपुरा ए के बीच खेला गया जिसमें जरखोदा टीम विजेता रही । ओमप्रकाश राठौर , शिवशंकर मेहरा , हेमराज मीणा , अशोक कुमार शर्मा , महेश कुमार गौड़ , अलका जैन तथा नीमचन्द शर्मा के सहयोग से मैच करवाएं । इस अवसर लोकेश जांगिड़ , बिरधीलाल मीणा , मनीष कुमार मीणा , नितेश मीणा के तथा बड़ी संख्या में जरखोदा , गुमानपुरा गांव के महिला पुरुष मौजूद थे । जिन्होंने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया । मंगलवार को टेनिस बॉल क्रिकेट के मैच खेले जाएंगे ।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...