कोटा में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लगातार पेशेंट की प्लेटलेट डाउन होती जा रही है और चिकित्सक जल्द रिकवर होने के लिए एसडीपी चढ़ाने के लिए सुझाव दे रहे हैं। ऐसे में परिजन लगातार परेशान हो रहे हैं वहीं जब एसडीपी नेगेटिव हो तो यह समस्या और भी बढ़ जाती है। ऐसा ही एक मामला रविवार रात को सामने आया जिसमें उत्तर प्रदेश के कोचिंग स्टूडेंट ऋषभ कुमार जो कि निजी चिकित्सालय में भर्ती है, उनकी प्लेटलेट मात्र 9 हजार रह गई थी। ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव होने से परिजन चिंतित थे। कई जगह प्रयास किया लेकिन व्यवस्था नहीं हो सकी, तब टीम जीवनदाता के एक बैनर पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया तो भुवनेश गुप्ता को पूरी स्थिति से अवगत कराया *। लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट ब्लड चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने रक्त कोष फाउंडेशन के अध्यक्ष गगन मिश्रा व सचिव लोकेश प्रजापति* को इस संदर्भ में अवगत कराया। लोकेश प्रजापति ने अपने मित्र दुर्लभ ग्रुप बी नेगेटिव के लोकेश मीणा को इसकी सूचना दी तो वह तैयार हो गए और रात 1:00 बजे एसडीपी शुरू की गई जो रात 3:00 बजे जाकर पूरी हुई। लोकेश मीणा इससे पूर्व 5 बार ब्लड डोनेशन कर चुके हैं जबकि उनकी यह 15वीं एसडीपी थी। भुवनेश गुप्ता का कहना है कि ऐसे युवाओं के कारण ही कोचिंग स्टूडेंटों को एसडीपी मिल पा रही है, नहीं तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं। *लोकेश प्रजापति का मानना है कि अगर छात्र जीवन से ही रक्तदान का संकल्प दिलाया जाए तो समस्या का काफी हद तक निदान हो सकता है।
ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ
राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त पर...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गुलामें गोस शहर काजी, ने प्रेस नोट जारी का कहा की आज शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) शादी शुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम शादीश...
No comments:
Post a Comment