ad

Sunday, August 20, 2023

राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी के कार्यकर्ताओ ने नंदी गौशाला निर्माण के धरने का किया समर्थन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री को प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर गौशाला खोलने के लिए पत्र लिख चुकी है जैसा की हम सब जानते हैं कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म में गाय को बहुत ही पवित्र और पूजा योग्य माना जाता है। गाय सरलता,शुद्धता और सात्विकता का प्रतीक है। प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों एवं भारतीय राजाओं द्वारा गाय के महत्व को स्वीकारोक्ति प्रधान की गई । राजा दिलीप के द्वारा की गई गोसेवा भारतीय समुदाय के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण साबित हुआ और भारतीय संस्कृति में गाय का महत्व अनवरत बना रहा। जिस प्रकार पीपल का पेड़ तथा तुलसी का पौधा हमेशा ऑक्सीजन ही छोड़ते हैं उसी प्रकार गाय का एक चम्मच देसी घी अग्नि में डालने से एक टन ऑक्सीजन उत्पादित हो जाती है। इसलिए हमारे यहां यज्ञ,हवन, अग्नि होम आदि में गाय का घी ही उपयोग में लिया जाता है जो कि प्रदूषण को कम करने में भी सहायक सिद्ध होता है।इसके अलावा गाय का दूध गुणात्मक दृष्टि से बहुत उपयोगी है इसके सेवन से बुद्धि का तीव्र विकास होता है तथा इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, शर्करा, खनिज लवण, वसा आदि मानव शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। उक्त सभी सभी महत्व को ध्यान में रखते हुए गोवंश सवर्धन एवं संरक्षण के उद्देश्य से समय-समय पर राज्य सरकारों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा गौशालाओ के निर्माण को प्रोत्साहित किया गया। परंतु वर्तमान परिदृश्य में भारतीय समुदाय द्वारा पश्चिमी संस्कृति के अंधानुकरण से पशु पालन के प्रति उदासीनता एवं बढ़ते पशुधन से बेहद गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है जिस पर प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक द्वारा विचार करना आवश्यक है हमारी राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी वर्तमान परिदृश्य में गठित निम्न बिंदुओं पर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहेगी :-
1)वर्तमान समय में ज्यादातर लोगों द्वारा दूध नहीं देने की स्थिति में नंदी व गौवंश को खुला छोड़ दिया जाता है। जिससे यह चारा, पानी की तलाश में दर-दर भटकती रहती हैं सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रतिवर्ष हजारों सड़क दुर्घटनाओं का कारण आवारा पशु बने हैं और इस प्रकार गठित होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो कि सरकार के लिए चिंतनीय विषय है
2)गायों को खुला छोड़ देने से वह भोजन की तलाश में भटकती रहती हैं और अनेक बार देखने में आता है कि वे कचरे आदि में से सड़े गले पदार्थों को खाकर अपना पेट भरने को मजबूर होती हैं। इस प्रकार का भोजन करते समय पॉलिथीन भी उनके आहार का हिस्सा बन जाती हैं जो कि पेट में जम जाने के कारण कई बार उनकी मौत का जिम्मेदार होता है।
3)गाय तथा अन्य पशुओं के खुला घूमने से किसानों की फसलों को बाहरी नुकसान हो रहा है। किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए तारबंदी करने के साथ-साथ सर्दियों में रात भर जागकर रखवाली करनी पड़ती है। ऐसी स्थिति में जब रात में पशुओं का झुंड खेत में घुस जाता है तो वह सारी फसल चौपट कर देता है दूसरी तरफ कई बार किसान द्वारा बल प्रयोग करने से यह गाय या अन्य पशु तारबंदी में फसकर घायल हो जाते हैं और कई बार इनकी मृत्यु तक हो जाती है।
4)वर्तमान परिदृश्य में कई बार यातायात के साधनों से गाय या अन्य पशु चोटिल हो जाते हैं। मानव संवेदनाओ में आई कमी के कारण लोग उन्हें यथा स्थिति में छोड़कर चले जाते हैं जिससे यह पशु अत्यधिक पीड़ा से गुजरते हैं और तड़प तड़प कर दम तोड़ देते हैं जो कि पूरे समाज के लिए सोचनीय विषय है
उपरोक्त सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए तथा पूर्वजों की संस्कृति एवं गाय माता के गौरवमयी इतिहास को यथावत बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है
 हमारी राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी की राज्य सरकार से पुरजोर मांग है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के बुंदी जिले के रामगंज बालाजी मंदिर नहर के पास एक गौशाला का निर्माण करवाया जाए जिसके लिए गौसेवकों द्वारा पिछले 14 दिनों से धरना दे रहे हैं आज राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुगना चौपदार संभाग प्रभारी कोटा लाड कंवर मीना जिला अध्यक्ष बुंदी किरण कुमार मीना जिला महासचिव महावीर राठोर सांस्कृतिक संगठन संभाग प्रभारी कोटा सावित्री नामा महिला मोर्चा जिला प्रभारी ममता राठोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर धरने में सामिल हुए ।ताकि खुले में घूमने वाले गायों के झुन्डो को उनमें स्थाई रूप से रखने की व्यवस्था के साथ-साथ उनके लिए भोजन, पानी एवं चिकित्सा की सुविधा सहज उपलब्ध हो सके सरकार की इस पहल में क्षेत्र के भामाशाह एवं जन सेवा की भावना रखने वाले आम जनों द्वारा भरपूर सहयोग एवं समर्थन हासिल होने की उम्मीद हमारी राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी के सर्वे में सामने आई हैं। हमें पूरा यकीन है कि आप भारतीय संस्कृति के मूल्यों तथा गाय माता के महत्व को ध्यान में रखते हुए जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएंगे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...