ad

Monday, August 21, 2023

कल नहीं होगा बूंदी बंद सयुक्त व्यापार महासंघ खोलेगा अपने प्रतिष्ठान

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन व सचिव प्रशांत मोदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोटा विकास प्राधिकरण विधेयक के विरोध के नाम स्वरूप कुछ व्यक्तियों द्वारा अपनी राजनीति मंशा से प्रेरित होकर जो बूंदी बंद का आह्वान किया है उसे संयुक्त व्यापार महासंघ बूंदी एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठान कोई राजनीति का अखाड़ा नहीं है जो कोई भी राजनेता अपने राजनीति अपनी लालसा से प्रेरित हो बिना समर्थन के बंद करवा दें यह बात कहते हुए प्रेस नोट जारी कर एक मत में खारिज कर दिया ।
साथ ही व्यापार संघो से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के कोई भी विरोध प्रदर्शन में सिर्फ बाजार को ही क्यों टारगेट किया जाता है जबकि व्यापारी की हालत बहुत दयनीय हो रही है वहीं कुछ दिनों में वर्ष का सबसे बड़ा त्यौहार रक्षाबंधन पर्व भी है । अगर इस तरह से कोई भी प्रदर्शन किया जाना है तो क्यों ना सांसद, विधायक, यूडीएच मंत्री,वार्ड पार्षदों, या अन्य प्रशासनिक मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर किया जाए जिससे छोटे-मोटे व्यापारियों एवं आम आदमीयों को परेशानी ना हो हालांकि संयुक्त व्यापार महासंघ कोटा विकास प्राधिकरण विधेयक बिल का विरोध जरूर करता है 

बंद ना करने के समर्थन में

संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष- प्रेम प्रकाश 

संयुक्त व्यापार संघ सचिव-प्रशांत
 मोदी 

संयुक्त व्यापार महासंघ प्रवक्ता- पीतांबर शर्मा
मैरिज गार्डन एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश श्रृंगी

इंदिरा मार्केट व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन 

कोटा रोड व्यापार संघ अध्यक्ष-
 प्रदीप गिलानी,
 
कपड़ा व्यापार संघ- उपाध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल 

.फुटवियर एसोसिएशन-
उपाध्यक्ष जीतू राजानी

.होटल एंड रेस्टोरेंट अध्यक्ष जगदीश जी , रेवती बिरला जी

.डेयरी व्यवसाय एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव जैन 

.सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नंदवाना 

.स्टेशनरी एसोसिएशन अध्यक्ष विकास मित्तल 

.प्रोविजन स्टोर एसोसिएशन रवि जयसिंघानी 

. देवपुरा व्यापार संघ अध्यक्ष पीतांबर शर्मा

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष- मुकेश माधवानी 
.ऑटो मोबाइल टू व्हीलर पार्ट्स अध्यक्ष विक्रम स्वामी मोबाइल 

.टू व्हीलर एसोसिएशन अध्यक्ष प्रशांत मूलचंदानी

.सेनेटरी टाइल्स व्यापार संघ अध्यक्ष संजय विजय

.बूंदी प्रिंटिंग एसोसिएशन व्यापार संघ मुकेश जैन 

. न्यू चूड़ी मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष रियाज भाई, संरक्षक भंवर सिंह

.मालनमासी बालाजी रोड एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज गोचर 

.टू व्हीलर मैकेनिक यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद हाफिज 

.हेयर सलून एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश सेन 

.पैकिंग मैटेरियल एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश जैन 

.भोजनालय संघ अध्यक्ष महावीर जैन 

.टेलरिंग एसोसिएशन अध्यक्ष नजीर अहमद 

.आई टी एसोसिएशन अध्यक्ष अभिषेक वधवा,राकेश योगी 
पेंट्स एसोसिएशन

टैक्टर मेकेनिक यूनियन अध्यक्ष मोहन जी
सब्जी मंडी रोड से गोल्डी बग्गा

यह जानकारी संयुक्त व्यापार महासंघ प्रवक्ता पीतांबर शर्मा द्वारा जारी की गई ।

🙏🙏

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...