ad

Sunday, September 3, 2023

जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा सिन्ती गांव स्थित गवर्नमेंट स्कूल में पंखे भेंट किए

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
जेसीआई बूंदी ऊर्जा के सदस्य द्वारा गत महीने बूंदी से 20 किलोमीटर दूर स्थित सिन्ती गवर्नमेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं को जूते एवं मोझे भेंट किए गए थे इस कार्यक्रम के दौरान यह पता चला कि जिस वरांडे में छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं वहां कोई पंखा इत्यादि नहीं है अतः बच्चे भीषण गर्मी में भी बिना पंखे के ही पढ़ रहे हैं जैसे ही अध्यक्ष श्वेता भंडारी को इसकी जानकारी मिली उन्होंने तुरंत मौके पर अपनी तरफ से दो पंखे भेंट करने की घोषणा की जिसे अब स्कूल के अध्यापक को हस्तांतरित किया जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा दो पंखे भेंट किए गए। स्कूल के अध्यापकों ने इस नेक कार्य के लिए बूंदी ऊर्जा एवं अध्यक्ष को बहुत सराहा इस मौके पर राज भंडारी एवं पूर्व अध्यक्ष ख्याति भंडारी भी मौजूद रही

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...