आयोजन समिति सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय संत ज्योति शंकर शर्मा पुराणाचार्य की अगुवाई में 130
व्यक्ति दिनांक 21 सितंबर को बूंदी से रवाना होंगे वह हरिद्वार , ऋषिकेश , भीम पुल, व्यास गुफा, गणेश गुफा , वसुधारा , मुचकुंद गुफा , हनुमान गुफा , केदारनाथ, गंगोत्री , यमुनोत्री आदि के दर्शन कर तथा कथा श्रवण के साथ अपनी 2 मनोकामनाओ के लिए आराधना करेंगे ।
पारीक ने बताया कि दिनांक 23 सितंबर से 29 सितंबर 2023 सात दिवस तक आचार्य पंडित ऋतुराज शर्मा श्री बद्रीविशाल धाम में श्री मद्भागवत कथा का वाचन करेंगे तथा बूंदी जिले के सर्वांगीण विकास , बेहतरीन बूंदी तथा बूंदी जिला पर्यटन के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर पहुँचे ऐसी कामना कर प्रार्थना प्रार्थना करेंगे ।
पारीक ने जानकारी दी कि बूंदी की जनता जनार्दन एवम राजा महाराजो द्वारा श्री बद्रीविशाल धाम में निर्मित बूंदी की धर्मशाला का अवलोकन कर उसके निर्माण के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा ।
आयोजन की तैयारी को लेकर वैद्यनाथ मंदिर अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी , समाजसेवी प्रमोद गर्ग , कर्मचारी नेता ओम तलवास , राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला जिलाध्यक्ष किरण शर्मा , समाजसेविका रेखा धाभाई आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटे हुए है ।।
No comments:
Post a Comment