ad

Sunday, September 3, 2023

पीतम पुरा जीतकर चैम्पियन बनी/सभी टीमो, अतिथियो व जनता का आभार -ठगेला

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) पीतम पुरा जीतकर चैम्पियन बनी/
सभी टीमो, अतिथियो व जनता का आभार -ठगेला
सतगुरू दुर्बलनाथ सहाय ग्रूप की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे दिनांक 13 अगस्त को बालीवाल टूर्नामैंट किया गया जिसमे पंजाबी बाग, फाईट्रस कलव, बक्करवाला, मंगोलपूरी, निहाल विहार, मंगोलपूरी क्यू ब्लाक, आरबीसी, कैंप न 5आरबीसी -3, आरबीसी न 2, सुलतान पुरी कलब, एसयू कलब बी, एसयू ए कलब आदि ने अपने अपने मैच खेले/
मंगोलपूरी व पीतम पुरा के बीच प्रथम द्वितीय स्थान के मैच बहुत ही आकर्षक था/कभी मंगोलपूरी जीतते दिखाई देती कभी पीतमपुरा नजदीकी मुकाबले मे पीतमपुरा ने मंगोलपूरी ने को पराजित करके विजयश्री का वरण किया/
पुरूस्कार वितरण समारोह मे विचार रखते हुऐ मान्य विधायक श्री रघुवींद्र शौकिन व श्री कैलाश सांखला, पूर्व मेयर ने अपने अपने क्षेत्रो मे बनाए खेल मैदानो के बारे मे बताया/श्री मंदीप सिंह व श्रीमती मोनिका गोयल, श्रीमती संतोष पप्पु छिलवार सभी पार्षद ने सभी दलो के नेताओ को आमंत्रित करके कलब ने सराहनीय कार्य किया है/ नेतराम ठगेला, मुख्य संरक्षक सतगूरू दुर्बल सहाय ग्रुप व अध्यक्ष फेडरेशन ने सम्मान समारोह को आरम्भ करते सभी जनप्रतिधियो समेत श्री रामेश्वर राजौरा, अध्यक्ष आल इंडिया राहुल ब्रिगेड, श्री जगदीश बडसीवाल, अध्यक्ष देवनगर कांग्रेस कमेटी, श्री राजेंद्र खितोलिया, अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश, कानूनी सलाहकार, श्री लालाराम खींची, सचिव दिल्ली प्रदेश खटीक समाज का स्वागत करते हुऐ मान्य विधायक से विजेता टीम को 5100/- रूपये व ट्राफी श्री कैलाश सांखला से रनर अप टीम को 3100/- रूपये व ट्राफी दी, तृतीय टीम को 2100/-रूपये व ट्राफी श्रीमती मोनिका व श्री मंदीप सिंह के हाथो ग्रुप ने दिलवाई व तीनो टीमो के खिलाडियो को मामराज बडगूजर, शिवचरण बडगूजर, रामेश्वर राजोरा, बाबू लाल बसवाला, सभी संरक्षक, अध्यक् रामनिवास तंवर, उपाध्यक्ष श्री शंकर भिलवारा, अशोक ठगेला, महासचिव भोलाराम तंवर, उपसचिव सोनू बडगूजर, कोषाध्यक्ष संजय परेवा, संगठन मंत्री किशन बागोरिया व श्याम बसवालासहयोगी मुरारी सांखला आदि ने खिलाडियो को मेडल देकर सम्मानित किया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...