ad

Sunday, September 24, 2023

बेटी स्वरूप मानसी गौड़ ने अनजान मां के लिए डोनेट की एसडीपी,, टीम जीवन दाता के कार्य से प्रभावित होकर मानसी गौड़ ने किया देर रात डोनेशन

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़)
कोटा में लगातार एसडीपी की आवश्यकता महसूस की जा रही है। लगातार सेवाभावी लोग भी आगे आकर मदद कर रहे हैं लेकिन बहुत कम ऐसा देखा जाता है कि जब कोई महिला या युवती एसडीपी डोनेशन के लिए आगे आई हो। लेकिन एक अनजान मां स्वरूप महिला के लिए एक बेटी स्वरूप बालिका मानसी गौड़ आगे आई और उसने पहली बार बी पॉजिटिव एसडीपी डोनेट की है
टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि निजी अस्पताल में भर्ती महिला आशा देवी जो लखनऊ से कोटा ही थी और यहां आते ही उन्हें डेंगू हो गया। उसके बाद तबीयत बिगड़ती चली गई, प्लेटलेट घटकर 9000 रह गई। निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के पश्चात परिजन दहशत में एसडीपी के लिए इधर उधर दौड़ते रहे। किसी मेडिकल स्टोर पर कार्यरत युवा ने भुवनेश गुप्ता के हेल्पलाइन नंबर दिए। गुप्ता से बात होते हो मेसेज वायरल हो गया । मैसेज को पढ़कर मानसी गौड (28) ने एसडीपी डोनेशन की इच्छा जाहिर की।उसके बाद वह अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंची और सभी प्रक्रियाओं और मापदंड को पूरा कर पहली बार एसडीपी डोनेट की है।
 भुवनेश गुप्ता ने कहा कि पूरे शहर में संभावित 20 के करीब महिलाएं ऐसी होगी जो केवल एसडीपी डोनेशन कर पाती है। महिलाओं की अपनी समस्याओं और एसडीपी के मापदंड पूरा नहीं कर पाने के कारण इस तरह के सेवा कार्यों में वे कम ही आ पाती है, लेकिन मानसी की सोच जोश और जुनून ने उन्हें एसडीपी के लिए प्रेरित किया और उन्होंने सफलतापूर्वक एक अनजान महिला के लिए एसडीपी डोनेट की। मानसी का मानना है कि _उन्हें देखकर अगर महिलाए आगे आए तो निश्चित ही प्रेरणा का सकारात्मक संदेश जाएगा और हर क्षेत्र की भांति महिलाए इस क्षेत्र में भी अग्रणी होंगी।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...