ad

Sunday, September 24, 2023

थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज की प्रेरणा से नवयुवकों ने श्री बालाजी गौ रक्षा दल का किया गठन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अरविंद भारद्वाज की प्रेरणा से श्री बालाजी गौ सेवा समिति देवरिया धाम उमरच के तत्वाधान में रामगंज बालाजी सेक्टर के नवयुवकों को संगठित कर श्री बालाजी गौ रक्षा दल का गठन कर राजेश प्रजापत को अध्यक्ष मनोनीत किया गया इसी क्रम में नवयुवकों ने सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज को माल्यार्पण कर साफा बांधकर स्वागत किया सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेसहारा सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंशों का स्थाई निवारण होना अति आवश्यक है
 गौ रक्षा दल का गठन कर युवाओं द्वारा अच्छी पहल की है
सड़क पर बैठने वाले गोवंशों की वजह से कई बार बड़ी दुर्घटना भी हो जाती है जिसमें कई लोगों की जान भी गई है एवं कई बार गोवंश की भी मौत हो जाती है
युवाओं को चाहिए कि जितने भी बेसहारा घूम रहे हैं नंदी गौवंश को पड़कर नदीशाला या गौशाला में पहुंचाने का कार्य करें जिससे कि गोवंश की रक्षा तो होगी ही साथ ही दुर्घटना में आम जानकी जनहानि होने से भी बचाया जा सकेगा कार्यक्रम को श्री बालाजी गौ सेवा समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने भी संबोधित कर नवयुवकों का उत्साह वर्धन किया श्री बालाजी गौ सेवा समिति के सचिव पप्पू लाल मेघवाल ने गोरक्षा दल को को किए जाने वाले कार्य की रूपरेखा गोरक्षा दल में धनराज अजय देवराज सोनू अभिषेक कार्तिक भूपेंद्र कन्यालाल विजय मनोज लोकेश बुधराज रघुराज मनीष दिनेश ललित आकाश बद्री विशाल सुरेंद्र वर्मा बलिराम अन्य कहीं युवाओं ने अपने भागीदारी निभाने की सहमति दी

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...