अखिल भारतीय खटीक समाज (रजि.) नई दिल्ली S-31375 रजिस्टर्ड कार्यालय
14, फिरोज शाह रोड,नई दिल्ली
अखिल भारतीय खटीक समाज रजिस्टर्ड नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सिप्पी महेन्द्रा
के निर्देशानुसार राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष कान्ति लाल चन्देल ने राष्ट्रीय संत के नाम पर "संत शिरोमणि श्री दुर्बल नाथ विकास बोर्ड" गठन करवाने के वास्ते 11 सदस्यों की एक संघर्ष समिति का गठन किया है।
जिसमें समाज के प्रति लगन व निष्ठा को देखते हुए बूंदी से राजेश खोईवाल को संघर्ष समिति का सह संयोजक नियुक्त किया है
प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल चंदेल ने संत श्री दुर्बल नाथ आयोग संघर्ष समिति की घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में लगभग सभी समाजों के कल्याण बोर्डों के गठन हो गए हैं, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री से कई बार मुलाकात कर के खटीक समाज के आराध्य राष्ट्रीय संत दुर्बलनाथ के नाम से कल्याण बोर्ड गठन के लिए आग्रह किया गया। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज तक हमारी मांग नहीं मानना और खटीक समाज के लिए विकास बोर्ड का गठन ना करना, यह दिखाता है कि मुख्यमंत्री को खटीक समाज की कोई परवाह नहीं है जबकि पूरे राजस्थान में खटीक समाज की जनसंख्या 30 लाख के करीब है,अगर मुख्यमंत्री शीघ्र अति शीघ्र हमारे समाज के विकास बोर्ड का गठबंधन नहीं करते हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान का खटीक समाज कांग्रेस उम्मीदवारों का विरोध करेगा प्रदेश अध्यक्ष कान्ति लाल चंदेल ने संगठन के अजमेर सम्भाग अध्यक्ष नागौर निवासी अमृतलाल सामरिया को प्रदेश संघर्ष समिति का संयोजक नियुक्त किया है।
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सवाई माधोपुर निवासी जय प्रकाश सामरिया और युवा प्रकोष्ठ के ही प्रदेश उपाध्यक्ष बूंदी निवासी राजेश खोईवाल को इस संघर्ष समिति में सह संयोजक बनाया गया है।
संघर्ष समिति के अन्य सदस्यगण इस प्रकार है: प्रदेश महासचिव (संगठन) भरतपुर से संजय बुटोलिया, फलोदी जोधपुर से सुरेश सामरिया, सीकर जिला इकाई के जिलाध्यक्ष राम अवतार सांखला,उदयपुर से संजय चंदेल,
झुंझुनू से शंभू नेहरा, केकड़ी से पूरन खटीक,जोधपुर से कैलाश सामरिया टोंक से पंचायत समिति में डायरेक्टर सोनू परीडवाल संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी होंगे यह जानकारी
नरेन्द्र कुमार खीची जोधपुर से
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई है
No comments:
Post a Comment