बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बृजवासी गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत दास महाराज ने प्रदीप श्रीमाल को बृजवासी गौ रक्षक सेना का सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया । श्रीमाल ने बताया कि जो मुझे जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सोपी गई है उसका मैं पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा और गौ सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा । उन्होंने बताया कि को हमारे हिंदू धर्म में पूजने मानी जाती है इसकी सभी महिला ,पुरुष बच्चे पूजन करते हैं । गौ माता के लिए विशेष स्थान निर्धारित किया जाएगा जहां पर गोवंश सुरक्षित रह सके
श्रीमाल का स्वागत करने वालों में पूर्व सभापति महावीर मोदी समाजसेवी प्रमोद शर्मा अनिल चतुर्वेदी लक्ष्मण गुर्जर अक्षय शर्मा चित्रांश तारवान मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment