बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
दावते इस्लामी, इण्डिया के डिपार्टमेण्ट जामिअतुल मदीना की शाख़ बूँदी (राज.) में गत 18 सितम्बर 2023 से अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन जारी है। जो कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा 27 सितम्बर 2023 तक जारी रहेगी।
देश भर में जामिअतुल मदीना की
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए छात्रों के 156 व छात्राओं के 109 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। सभी 265 परीक्षा केन्द्रों पर 22 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
जामिअतुल मदीना में वार्षिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का संचालन केन्द्रीय स्तर पर किया जाता है।
सम्पूर्ण भारत के छात्र-छात्राओं के लिए केन्द्रीय स्तर पर समान प्रश्नपत्र जारी किए गए हैं
अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं चैक हो जाने पर परीक्षा परिणाम जामिअतुल मदीना की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा
No comments:
Post a Comment