ad

Tuesday, September 26, 2023

आर एस फाउंडेशन द्वारा स्व, रघुनाथ सैन की पुण्य स्मृति पर आयोजित शिविर में 160 रक्तवीरो ने किया रक्तदान

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
आर एस फाउंडेशन द्वारा श्री रघुनाथ जी सैन की पुण्य स्मृति में झीगर छोटी के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 160 युनिट रक्तदान हुआ
शिविर संयोजक किशोर सैन झीगर ने बताया कि सभी रक्तदाताओं के सहयोग से 160 युनिट रक्तदान किया गया, रक्तदान शिविर में पति-पत्नी, भाई-बहन, कई भाइयों ने एक साथ रक्तदान किया
रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप प्रशस्ति पत्र और हेलमेट भेंट किया तथा काफी, जूस और अल्पाहार की व्यवस्था की गई, सभी ग्रामवासियों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा
इस अवसर पर झीगर छोटी सरपंच प्रतिनिधि सुभाष झीगर, पूर्व सरपंच बीरबल मुंशी, कार्यक्रम संयोजक किशोर सैन, प्रभुदयाल सेवदा, आनंद झीगर, पूर्व प्रधानाचार्य नेमीचंद भामू, जयपाल झीगर, बीरबल छबरवाल, करणीराम, ओमप्रकाश, डा. शशिकांत शर्मा, डा. शिल्पा महरिया, अब्दुल मुनान, बूटीराम, भंवरी देवी, गीता, ललिता, सुशीला, संदीप, बी एल मील, सत्येन्द्र कुड़ी, बनवारी लाल बिजारणियां, दीपक सैन, निखिल सैन, असलम, अंकित सैन, प्रभुदयाल सैन, मनोज गोदारा, संदीप सैन, विकास सैन सिंहासन, रणवीर, मोहित सैन किरडोली, अंशु पंवार, महेश वर्मा, महेंद्र सैन, पवन सैन फागलवा, दिनेश कुड़ली, दिनेश चिराणीया, दिनेश सेवदा, सुधीर, भंवरलाल, महेंद्र, बनवारी लाल, ललित सैन, राजाराम सैन, विजय दिनोदिया, अब्दुल रहीम, संदीप थालौड़, प्रेम, अरूण, सुरेश परिहार, ओमकार मावतवाल, सम्पति सैन, नितीश बुरड़क सहित सैकड़ों ग्रामवासी और रक्तदाता मौजूद रहे, आर एस फाउंडेशन के निदेशक दिनेश सैन झीगर ने सभी रक्तदाताओं का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...