बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
जैन समाज के 10 लक्षण पारु समाप्त होने के पश्चात शुक्रवार को 10 लक्षण पर अवसर पर तीन उपवास करने वाली त्यागी व्रति प्रियल अजमेरा का शुक्रवार को पारणे का जुलूस निकाल गया पारणे आज जुलूस मधुबन कॉलोनी स्थित मुनिसुव्रत नाथ स्वामी के मंदिर से पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुआ जैन दादाबाड़ी होते हुए आरके पुरम स्थित निवास पर पहुंचा जहां पर समाज बंधुओ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया प्रियल अजमेरा खुली कार में सवार थी जुलूस में महिलाएं और युवतिया नृत्य करती हुई और भगवान के जय कार्य लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान नरेंद्र अजमेरा पारस पाटनी ,योगेंद्र जैन नरेश बागलीवाल सुभाष बागलीवाल विनोद बड़ा बोहरा पदम पाटनी दिनेश पाटनी , बंटी मंडोवरा देवी सिंह मोहित जैन अरुण जैन राजेंद्र रावका ,सुरेंद्र छाबड़ा नरेंद्र कासलीवाल पारस छाबड़ा विक्की पाटनी लक्ष्य रूपम छुट्टन बाकलीवाल सुनील बाकलीवाल ,सुनीता अजमेरा आशा पाटनी एकता कासलीवाल अनिल पाटनी अनीता बाकलीवाल मंजू कासलीवाल सीमा सोनी सहित समाज बंधु मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment