ad

Wednesday, September 6, 2023

किडजी ग्लोबल स्कूल में शिक्षक दिवस उत्साह के साथ मनाया

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी शहर के कुंभा स्टेडियम रोड स्थित किडजी ग्लोबल स्कूल में आज शिक्षक दिवस उत्साह के साथ मनाया गया । स्कूल निदेशक डॉक्टर हिना अगवान ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे आज टीचर का रूप धरकर आए और छोटे बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं में शिक्षक की भूमिका निभाई । बच्चों को शिक्षक के रूप में देखकर स्कूल के सभी शिक्षक खुश नजर आए । कार्यक्रम से पूर्व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस दौरान शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

गुर्जर समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय कथा सत्संग का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ, कथा श्रवण से होता है पुण्य का उदय पुष्कर दास जी महाराज

राजेश खोईवाल  बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) कथा श्रवण से होता है पुण्य उदय:पुष्कर दास जी महाराज गुर्जर समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय कथा सत्सं...