ad

Wednesday, September 6, 2023

वार्ड में पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे पार्षद प्रेम प्रकाश


राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अपने वार्ड में पानी की समस्या को लेकर बैठे धरने पर
पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन , संजय भूटानी, संदीप यादव गत 1 वर्ष से बूंदी में अपने वार्ड के साथ साथ पानी की नियमित सप्लाई और नियमित समय के लिए समस्या उठा रहे थै बूंदी में कई वार्डो में 48 घंटे में मात्र 20 मिनट पानी आ रहा था इस पर तीनों पार्षद वाटर वर्क्स पर भूख हड़ताल धरने पर बैठ गए जब एक्शन, जेईएन द्वारा लिखित में नियमित पानी की सप्लाई,समय का आश्वासन दिया तब जाकर धरना समाप्त किया।

No comments:

Post a Comment

गुर्जर समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय कथा सत्संग का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ, कथा श्रवण से होता है पुण्य का उदय पुष्कर दास जी महाराज

राजेश खोईवाल  बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) कथा श्रवण से होता है पुण्य उदय:पुष्कर दास जी महाराज गुर्जर समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय कथा सत्सं...