राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) संयुक्त पर्यवेक्षक समन्वय समिति राजस्थान के आवाह्न पर बूंदी जिले में भी जिला कलेक्टर को राजस्व फसल कटाई प्रयोग 50% कृषि विभाग में 50%राजस्व विभाग को आवंटन किया जाता है ऐसे इसी अनुपात में फसल कटाई प्रयोग करते हैं किंतु राजस्व विभाग हड़ताल में होने के कारण उनके हिस्से की क्रॉप कटिंग भी कृषि विभाग को करने की आदेश दिए जा रहे हैं इसके विरोध में कृषि विभाग ने आज प्रदेश स्तर पर सभी जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है हम हमारे हिस्से की ही फसल कटाई प्रयोग करेंगे बूंदी जिले में भी इस बाबत ज्ञापन दिया गया है दूसरा है जब तक गिरदावरी नहीं की जाती जो की राजस्व विभाग द्वारा की जाती है तब तक फसल कटाई प्रयोग किया जाना संभव नहीं है यदि इसमें देरी होती है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी ।
इस संबंध में श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद बूंदी
सहायक निदेशक कृषि विस्तार बूंदी
जिला विस्तार अधिकारी बूंदी
उपनिदेशक उद्यान विभाग बूंदी को ज्ञापन दिया गया है।
ज्ञापन में जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संगठन शाखा बूंदी सुरेंद्र सिंह जी सोलंकी व जिले के समस्त कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment