ad

Tuesday, September 5, 2023

नंदीशाला निर्माण में अड़ंगा लगाकर सभापति कर रही हे गुमराह, सभापति से बातचीत के ओडियो वायरल से सच्चाई आई जनता के सामने

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मुकेश माधवानी ने बताया टेंडर होने के बावजूद मंत्री प्रमोद भाया के नाम पर नंदीशाला निर्माण में देरी कर रहीं सभापति एक माह माह बीत जाने बावजूद नगर परिषद ने कोई रुचि नहीं दिखाई तथा गौसेवकों व आमजन को नंदीशाला निर्माण के नाम पर सभापति द्वारा गुमराह किया जा रहा है सभापति का एक ओडियो वायरल हो रहा है जिसके अनुसार सभापति मधु नुवाल नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवनी से बात कर रही है जिसमें मुकेश माधवानी गौशाला निर्माण में देरी का कारण पूछने पर मंत्री प्रमोद भाया को बुलाकर भूमि पूजन करवाकर चार दीवारी निर्माण करवाने की बात कह रही है जिसमें मुकेश माधवनी के प्रमोद भाया से बात कर नंदीशाला निर्माण के भुमि पुजन में आने की मना करने की बात कही तो सभापति भड़कते हुए कहती है कि मैं कोई निर्माण नहीं करवा रही तुमसे हो जो कर लो हम हमारे हिसाब से करेंगे कहते हुए फोन काट देती है गौर तलब है की नंदीशाला निर्माण की मांग को लेकर गौसेवक एक माह से अधिक समय से नंदीशाला निर्माण की मांग कर रहे हैं तथा नगर परिषद सभापति सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ीया धरने के सामने से होकर गुजरती है परंतु अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी गौसेवकों की शुध नहीं लेने आया है गुस्से में गौसेवक विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर धरने से सीधा सभापति के अवैध कब्जे में मौजूद गौशाला की जमीन सीलोर रोड पर जाने पर विचार कर रहे है। 
धरने पर नगर परिषद के प्रतिपक्ष से भाजपा नेता पार्षद मुकेश माधवानी कुंज बिहारी सैनी हरिशंकर सैनी, मानस जैन आदि पार्षदों के साथ तथा समाजसेवी प्रमोद शर्मा रामबाबू शर्मा लखन गौतम एडवोकेट रमेशचंंद अनिल चतुर्वेदी, प्रदीप श्रीमाल, लक्ष्मीनारायण श्रृंगी, दिनेश कुमार शर्मा, राजेंद्र सिह आमेरा, नाथूलाल सोनी, घनश्याम दास महाराज आदि ने समर्थन किया गोपाल गौ सेवा संस्थान के पदाधिकारी व गौसेवक धरने पर उपस्थित रह सहयोग किया

No comments:

Post a Comment

गुर्जर समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय कथा सत्संग का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ, कथा श्रवण से होता है पुण्य का उदय पुष्कर दास जी महाराज

राजेश खोईवाल  बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) कथा श्रवण से होता है पुण्य उदय:पुष्कर दास जी महाराज गुर्जर समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय कथा सत्सं...