ad

Sunday, October 1, 2023

खटकड़ क्षेत्र के विकास में नहीं रखी कोई कमी :–हरिमोहन शर्मा5.5 करोड़ से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा द्वारा 5.5 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खटकड़ के नवीन भवन निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया
इस दौरान शर्मा द्वारा विधिवत रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरिमोहन शर्मा ने कहा कि चुनाव हारने के बावजूद मैंने खटकड़ क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी और पूर्व के विधानसभा चुनाव में भी क्षेत्र की जनता ने 7000 से अधिक मतों से मुझे विजय बनाकर भेजा 
सभा को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि खटकड़ चौराहे से लेकर केशोरायपाटन तक बनने वाले 14 करोड़ की लागत की नवीन सड़क ,20 करोड़ की लागत से पेयजल एवं सिंचाई हेतु बनने वाले एनिकट ,खटकड़ में इंग्लिश मीडियम स्कूल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न ऐसे ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं जिससे कि क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्येश शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के हित में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लाया गया है चिरंजीवी योजनाओं के माध्यम से 25 लाख की लागत का इलाज ,किसानों के लिए 2000 तक फ्री यूनिट, सहित विभिन्न से सामाजिक सर्वेकर के कार्य राज्य सरकार ने किए हैं जो की इतिहास में ऐतिहासिक हैं 
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निशांत निवल ने कहा कि हरिमोहन शर्मा एक विकास के विजन वाले नेता है ऐसे नेता बहुत कम मिलते हैं 
पंचायत समिति बूंदी की प्रधान प्रेम भाई मीणा, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल,पूर्व प्रधान करण सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तालेड़ा के अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर, बूंदी अध्यक्ष रामकरण मीणा ,पूर्व अध्यक्ष चेतराम मीणा ,जिला परिषद सदस्य किशन गोपाल मीणा, उप प्रधान रमेश बैरवा सहित अन्य लोगों द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया 
शर्मा ने किया भामाशाह का सम्मान
पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य हेतु भूमि देने वाले परिवार श्री रमेश चंद्र जैन ,दुर्गा शंकर जैन ,मोहित जैन का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह बैठकर उनका सम्मान किया 
मंच का संचालन युवा नेता यशवंत दाधीच ने किया !!
मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया 
इस दौरान वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन , डा परमानंद मीणा मंडल कांग्रेस कमेटी रामगंज के अध्यक्ष मनवीर सिंह ,राकेश मीणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्र प्रकाश दाधीच, भोजराज डोई, सरपंच महावीर मीणा,मोहनलाल बेरवा मनमल मीणा, मदन लाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य रामस्वरूप मीणा प्रेम भाई बेरवा, पूर्व प्रधान सावित्री मीणा पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुष्पा बाई, युवा कांग्रेस सचिव गिर्राज मीणा, कांग्रेस नेता शिवराज गुर्जर ,मुकुट शर्मा ,सरपंच जगदीश मीणा , कमलेश मीणा ,मनोज जैन,प्रकाश मीणा,लेखराज मीणा, रायथल सरकारी के अध्यक्ष विजय मीणा, सहकारी अध्यक्ष गिरिराज पंचोली, राम अरोड़ा पंचायत अध्यक्ष,अनिल शर्मा ,दीपक गौतम, मुकेश मीणा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...