ad

Saturday, October 14, 2023

कुटुम्ब प्रबोधन एवं गायत्री शक्तिपीठ का सामूहिक श्राद्ध तर्पण संस्कार व गायत्री महायज्ञ सम्पन्न

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 कुटुंब प्रबोधन एवं गायत्री शक्तिपीठ बूंदी के संयुक्त तत्वाधान में श्राद्ध पक्ष की सर्वपितृ अमावस्या दिनांक 14 अक्टूबर शनिवार को अपने पितरों एवं देश के बंटवारे के समय के गुमनाम शहीदों तथा श्री राम जन्मभूमि के लिए शहीद हुए कार सेवको,देश की सीमाओं की रक्षार्थ शहीद हुए अमर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए सपरिवार सामूहिक तर्पण संस्कार, गायत्री यज्ञ के साथ पुरातन केदारेश्वर महादेव के निकट स्थित प्रसिद्ध तीर्थ बाणगंगा बूंदी में संपन्न हुआ
कार्यक्रम संयोजक मन मोहन अजमेरा ने बताया कि अपने पूर्वजों पितरों की आत्मशांति के साथ गुमनाम सहित सभी अमर शहीदों के लिए भी सामूहिक तर्पण का आयोजन धार्मिक संगठनों के सानिध्य में यह आयोजन हुआ कई परिवार आर्थिक व अन्य समस्याओं के कारण यह सर्व पितृ तर्पण नहीं करवा पाते है उनके सहयोगार्थ सामूहिक तर्पण संस्कार व गायत्री महायज्ञ के साथ सामूहिक भोज सहित यह आयोजन किया जा रहा है जिसकी सहयोगी संस्थाएं श्री चौथमाता विकास समिति, भारत विकास परिषद,सेवा भारती, विद्या भारती आदि रही आयोजन चौथमाता पावन धाम के निकट पुरातन केदारेश्वर महादेव मंदिर स्थित तीर्थ बाणगंगा बूंदी में सम्पन्न हुआ जिसमें बूंदी जिले के सभी सनातनी इस में समलीत हुए सवेरे से ही बाणगंगा में धार्मिक वातावरण बनने लग गया था समाज के सभी सनातनी सदस्यों मातृ शक्ति के साथ सामूहिक रूप से अपने पूर्वजों पितरों माता पिता,दादा दादी, नाना नानी, पर दादा दादी, नाना नानी,बन्धुओं,अपने घनिष्ठ मित्र,अमर शहीदों, कार सेवकों सहित कई के लिए यह समुहिक तर्पण संस्कार कार्यक्रम किया
गायत्री शक्तिपीठ के लोकेश नारायण शर्मा व आचार्य ब्रह्मदत्त शर्मा ने अन्य पंडितो के साथ यह तर्पण विधि विधान से सम्पन्न किया
लोकेश नारायण शर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति में कहा गया है कि पितरों को तर्पण श्राद दे वह आपको शक्ति देंगे उन्होंने तर्पण संस्कार के महत्त्व की समझाया सर्व पितृ अमावस्या को प्रातः स्नानादि के पश्चात गायत्री मंत्र का जाप करते हुए सूर्य को जल अर्पित कर लौटे में तिल डालकर दक्षिण मुखी होकर पितरों को जल अर्पित किया,पंचबली अर्थात गाय,कुत्ते, कोए,देव एवं चिटियो के लिए भोजन का अंश निकालकर दिया एवं पितरों से मंगलकामना की
तर्पण संस्कार कार्यक्रम के पश्चात् गायत्री शक्तिपीठ की रीति नीति से गायत्री महायज्ञ भी किया सभी ने सामूहिक रूप से अपने पूर्वजों,परिवारजनों स्वजनों मित्रगणों की सुख समृद्धि शांति के साथ देश की सुख समृद्धि के लिए 
कुटुम्ब प्रबोधन के जिला संयोजक ब्रह्मदत्त शर्मा ने कुटुम्ब प्रबोधन के बारे में जानकारी दी ओर उसके क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला ओर आधुनिकता के इस युग में उसकी महत्ता बताई 
गायत्री शक्तिपीठ की केलाश देवी ने सत्संकलप पाठ करवाया 
डॉ संजय भल्ला ने यज्ञ में आहुति के आव्हान किया
आयोजन को लेकर आयोजन समिति के कुटुम्ब प्रबोधन जिला अध्यक्ष ब्रह्मदत्त गोत्तम,गायत्री शक्तिपीठ के प्रतिनिधि लोकेश नारायण शर्मा,संयोजक मन मोहन अजमेरा, समन्वयक डॉ एन के जेतवाल , मनीष सिंह सिसोदिया,सेवा भारती के मनीष शर्मा आयोजन समिति सदस्य देवी लाल जागींड ,अजय शर्मा,जितेंद्र गोत्तम, वार्ड पार्षद राम राज अजमेरा,लोकेश ठाकोर ,भवानी शंकर मोटसर,राकेश राठौर,बाबू लाल जोगी,काजोड तंवर,कैलाश, आदि उपस्थित रहे
सभी को आभार कार्यक्रम संयोजक मन मोहन अजमेरा ने किया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...