बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
उद्घोषित अपराधी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा
20 हजार का था ईनाम
आरोपी ने वर्ष 2007 में ग्रामीण विद्युतीकरण योजना मे किया था 12 लाख रुपये के
इलेक्ट्रानिक सामान का गबन
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी जय यादव द्वारा चलाये जा रहे उदघोषित अपराधी, धारा
173 (8)/299 जा. फो., ईनामी अपराधियो, स्थाई वारन्टीयो के तलाश अभियान में पुराने फरार उदघोषित
अपराधियो की ज्यादा से ज्यादा गिरफ्तारी करने हेतु विशेष निर्देश दिये थे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार
कस्वा के निर्देशन व वृताधिकारी वृत बून्दी नरेन्द्र पारीक, आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सदर
बून्दी अरविन्द भारद्वाज पु.नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मुक. न. 350/2007 धारा 406,408, 120बी. में वांछित 20 हजार रुपये के ईनामी उदघोषित आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस टीम के सदस्य
श्यामसुन्दर सउनि रणजीत घटाला कानि.भीयाराम कानि द्वारा मुलजिम मनीष सिंह पुत्र आर.पी.
सिंह उर्फ राजेन्द्र प्रसाद सिंह उम्र 42 साल निवासी सनाथुआ, थाना रिषयप जिला ओरंगाबाद बिहार हाल मुकाम उषा
कुंज फ्लेट नं. 403 अम्बेडकर पथ थाना राजीव नगर पटना, बिहार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
घटना का सक्षिप्त विवरण अनुसार दिनांक 20.09.2007 को फरियादी परशुराम गोयल निवासी खेङली फाटक
कोटा ने एक तहरीरी रिपोर्ट इस आश्य कि पेश की कि राजीव गांधी योजना के अन्तर्गत गांवों में बिजली के तार लगाने
हेतु मैसर्स जिनियस ओवरसिज नाम की कम्पनी को बून्दी जिले मे ठेका दिया गया था बून्दी जिले मे स्टोर एवं समस्त
कार्यों का इंचार्ज मनीष सिंह पुत्र आर.पी. सिंह उर्फ राजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी सनाथुआ, थाना रिषयप जिला
ओरंगाबाद बिहार को रखा था जिसने दिनांक 31/07/2007 को मनीष सिंह ने अपने अन्य सहयोगी कर्मचारी
सत्यनारायण नागर निवासी उमरच के साथ मिलकर कम्पनी का करीब 12 लाख रुपये के इलेक्ट्रानिक माल का गबन
कर दिया
इसकी रिपोर्ट पर थाना सदर पर प्रकरण संख्या मुक.न. 350/2007 धारा 406,408, 120बी. मे दर्ज किया गया अनुसंधान शुरु किया गया दौराने अनुसंधान सह आरोपी सत्यनारायण नागर को प्रकरण मे
दिनांक 02.11.2007 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है। किन्तु गिरफ्तारशुदा वारंटी मनीष सिहं
की काफी तलाश करने के बाद भी सकुनत एंव सम्भावित स्थानो पर नहीं मिलने पर अतिरिक्त
सिविल न्यायाधीश ( व.ख.) एव अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बून्दी द्वारा दिनांक 14.07.2010 को मफरुर
घोषित किया गया।
गिरफ्तारी का तरीका आरोपी मनीष सिंह काफी चालाक एवं शातिर किस्म का अपराधी है आरोपी के बारे मे गहनता से जानकारी प्राप्त की जिससे पता चला की आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने मूल गांव सनाथुआ, थाना रिषयप जिला ओरंगाबाद बिहार से अपना मकान अपने भाई प्रवीण को सुपुर्द कर काफी वर्षों से
सकुनत से परिवार सहित फरार हो गया। और फरारी के दौरान आरोपी ने सिरोही, कारगिल, जम्मू कश्मीर, कोलकत्ता, पटना आदि स्थानो पर फरारी काटी और अभी वर्तमान में बिहार किसी राजनैतिक दल से जुड़कर अवैध गतिविधियों में लिप्त रहते हुए स्थान बदलकर अलग अलग जगह बिहार में निवास कर रहा था। उक्त आरोपी इतना
शातिर है कि इसने समस्तीपुर बिहार के एक व्यक्ति के नाम से सिम लेकर यूज कर रहा था व परिवारजनो के सम्पर्क मे
नहीं था। व आरोपी के खिलाफ बिहार राज्य के अलग अलग थानो मे प्रकरण दर्ज है उक्त उदघोषित आरोपी की काफी
वर्षों से तलाश थी जिसकी टीम के सदस्य रणजीत घटाला कानि द्वारा उक्त फरार अपराधी के बारे मे
जानकारी प्राप्त की व मुखबिर सक्रिय कर पतारसी की जिससे उक्त आरोपी के द्वारा पटना मे फरारी काटने की जानकारी मिली
जिस पर पुलिस टीम के कानिस्टेबल रणजीत घटाला कानि, भीयाराम कानि. दिनांक
03.10.2023 रवाना होकर पटना पहुचे जहा मुताबिक सूचना के उक्त मुलजिम की पटना में सम्भावित स्थानों
राजापार्क, रूपसपुरा, रेल्वे स्टेशन, जगनपुरा, गांधी मैदान, मिठापुर बस स्टैण्ड, पाटलीपुत्र, मोकामा रोड़, आदि
स्थानो पर कानि. गणों द्वारा आस पास के मन्दिरों बस स्टैण्ड एवं अन्य सावर्जनिक स्थानों पर अपना हुलिया व पहचान
बदलकर स्वयं को आम बिहारी पत्थर काटने वाले मजदूरों के रूप में परिवेष बदलकर तलाश किया और आरोपी के फ्लैट का पता लगने पर मुल्जिम के मोहल्ले में स्थित महिमा मंदिर जहा पर आरोपी मनीष सिंह का परिवार सेवा पूजा करने आता था वह आरोपी मनीष सिंह एक विशेष प्रकार के गुटखा खाने का आदी है और नजदीक ही स्थित दुकान से
गुटखा लेता है जिसकी जानकारी जुटाकर कानि. रणजीत द्वारा आरोपी की गतिविधियो व आने जाने वाले रास्ते की रेकी की व नजर रखी और आरोपी की पहचान सुनिश्चित होने पर मौके से हालात उच्चाधिकारीयो को
निवेदन किये व इमदाद चाही जिस पर दिनांक 09.10.2023 को थाना हाजा से श्यामसुन्दर सउनि रवाना होकर
पूर्व मे रवाना टीम सदस्यों के पास पहुंचे व टीम ने संयुक्त रूप से तलाश शुरू की। इसी दौरान दिनांक 11.10.23 को
कानि. रणजीत को मुखबीर खास ने पुनः सूचना दी की उक्त व्यक्ति मनीष सिंह अभी अभी उषा कुंज से
निकल कर महिमा मन्दिर के पास प्ले स्कूल की ओर जा रहा है व हुलिया बताया, मुताबिक सूचना मुखबीर के मन
स.उ.नि. मय जाप्ता के रवाना होकर मुताबिक सूचना के प्ले स्कूल के बाहर पहुंचे तो मुखबीर द्वारा बताये हुलिया का
व्यक्ति रोड़ पर गली में जाता हुआ मिला, जिसे हमराह कानिगणो की मदद से नाम पता पुछा तो अपना नाम मनीष
सिंह पुत्र आर.पी. सिंह ( राजेन्द्र प्रसाद सिंह) उम्र 42 साल निवासी सनाथुआ, थाना रिषयप जिला ओरंगाबाद बिहार
हाल मुकाम उषाकुंज फ्लेट नं. 403 अम्बेडकर पथ थाना राजीव नगर पटना, बिहार का होना बताया। उक्त व्यक्ति को
मन स. उ.नि. ने उसके खिलाफ जारी स्थाई वारण्ट के बारे में बताकर डिटेन कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिसमें
विशेष भूमिका रणजीत घटाला कानि.की रही
गिरफ्तारशुदा मुलजिम का नाम पता मनीष सिंह पुत्र आर.पी. सिंह उर्फ राजेन्द्र प्रसाद सिंह उम्र 42 साल
निवासी सनाथुआ, थाना रिषयप जिला ओरंगाबाद बिहार हाल मुकाम उषा कुंज फ्लेट नं. 403 अम्बेडकर पथ थाना
राजीव नगर पटना, बिहार
पुलिस टीम के सदस्य थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज, श्यामसुन्दर सउनि, रणजीत
घटाला कानि. भीयाराम कानि. थाना सदर शामिल रहे
No comments:
Post a Comment