ad

Monday, October 9, 2023

बूंदी में ब्लड सेपरेशन यूनिट का प्रारंभ होना ऐतिहासिक कार्य होगा- चर्मेश शर्मा बीज निगम की ओर से बूंदी सेपरेशन यूनिट को मिलेंगे उपकरण

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी राजस्थान बीज निगम की ओर बूंदी ब्लड बैंक की ब्लड सेपरेशन यूनिट प्रारंभ करने के एक डॉनर कॉच और एक ट्यूब सेलर उपकरण उपलब्ध करवाये जायेंगे। सोमवार प्रातः11 बजे राजकीय सामान्य चिकित्सालय ब्लड बैंक में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा ने बीज निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ओर से चिकित्सालय ब्लड बैंक में उपकरण उपलब्ध करवाने के आदेश के प्रति चिकित्सालय के कार्यवाहक पीएमओ डॉ सुरेश अग्रवाल व ब्लड बैंक चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेंद्र व्यास को सौंपी
इस अवसर पर राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि ब्लड सेपरेशन यूनिट प्रारंभ होना बूंदी में एक ऐतिहासिक कार्य होगा।इससे डेंगू के रोगियों को एसडीपी और आरडीपी उपलब्ध हो पायेगी। साथ ही एक यूनिट ब्लड तीन भागों में प्लेटलेट्स, प्लाज्मा और ब्लड के रूप में तीन व्यक्तियों का जीवन बचा पायेगा। शर्मा ने उम्मीद जतायी कि यूनिट के लाइसेंस की प्रक्रिया नई दिल्ली से जल्द ही पूरी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि बीज निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने भी भविष्य में भी बूंदी ब्लड बैंक को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।
जाँच टीम ने लगाया था आक्षेप
चिकित्सालय के कार्यवाहक पीएमओ डॉक्टर सुरेश अग्रवाल ने कहा कि बूंदी ब्लड बैंक को बूंदी से चर्मेश शर्मा के राजस्थान बीज निगम के निदेशक बनने का लाभ मिला है। ब्लड बैंक चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेंद्र व्यास ने कहा कि जब ब्लड सेपरेशन यूनिट के लाइसेंस के लिये जांच करने आई टीम ने ब्लड बैंक में ट्यूब सेलर और डॉनर कोच नहीं होने का आक्षेप लगाया तो ब्लड बैंक स्टाफ ने बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा से उपकरण उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था।
सभी को मिलेगा लाभ -नुवाल
विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निशांत नुवाल ने कहा कि बीज निगम की ओर से उपलब्ध करवाये गये उपकरणों का लाभ सभी को मिलेगा।नुवाल ने कहा कि चर्मेश शर्मा सदैव मानवता के प्रति समर्पित रहे है।विशिष्ट अतिथि पार्षद अंकित बूलीवाल,साबिर खान,अर्जुन डाबोडिया,एडवोकेट वसीम,रोहित बैरागी,वक्फ बोर्ड उपाध्यक्ष हारून खान ने भी विचार व्यक्त किये।ब्लड बैंक स्टाफ की ओर से तकनीकी सहायक नारायण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया संचालन नर्सिंग ऑफिसर अंकित दाधीच ने किया।इस अवसर पर अकाउंटेंट तुलसीराम मीणा ब्लड बैंक स्टाफ की ओर से पूर्णानन्द चितौड़ा,,महेश कुमार, एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष अमन राठौर आदि भी उपस्थित रहे। कार्यवाहक पीएमओ डॉ सुरेश अग्रवाल ने बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। चिकित्सालय स्टाफ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...