ad

Monday, October 9, 2023

जेसीआई की जोन कॉन्फ्रेंस 2023 में बूंदी ऊर्जा के नाम 24 अवार्ड एवं कई उपहारश्वेता भंडारी बनी सुपरस्टार प्लैटिनम प्रेसिडेंट ऑफ़ जोन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
जेसीआई द्वारा आयोजित जॉन कॉन्फ्रेंस 2023 मैं मैं बूंदी ऊर्जा ने फिर से अपना परचम लहराया दो दिवसीय राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत अपने नाम 24 अवार्ड कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया इसके अतिरिक्त और भी कहीं उपहार भेंट मिले इस कार्यक्रम में बुंदी ऊर्जा से अध्यक्ष श्वेता भंडारी को सुपरस्टार प्रेसिडेंट के खिताब से नवाजा गया सचिव मेघा नुवाल को वर्ष भर किए गए अथक प्रयासों के लिए सराहा गया सहसचिव कविता नुवाल द्वारा विभिन्न गेम्स के अंदर उपहार जीते उपाध्यक्ष कुलजीत कौर को जेसीआई वीक के अंतर्गत बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अवार्ड दिया गया प्रियंका कालिया मुंदड़ा द्वारा इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता मैं प्रस्तुति दी गई एवं प्रियंका जाजु द्वारा फोटो डिस्प्ले तैयार किया गया फ्री जोनकोंन एक्टिविटीज के अंतर्गत नीतिका माथुर एवं अनुकृति विजय भी विजेता रही, पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य उपाध्यक्ष नंदिनी विजय को सर्वश्रेष्ठ उपाध्यक्ष के अवार्ड से नवाजा गया पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य निदेशक ख्याति भंडारी को सर्वश्रेष्ठ ऑफिसर के अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही अवार्ड नाइट कि होस्टिंग का कार्यभार भी संभलाया गया ऊर्जा को तीन कैटिगरीज के अंदर सर्वश्रेष्ठ ऑर्गेनाइजेशन का खिताब प्राप्त हुआ, पूर्व अध्यक्ष साधना न्याति को भी जेसी वीक कोऑर्डिनेटर कि भूमिका निभाने के लिए निखिल गुप्ता विनीता पाटोदिया सुशील महेश्वरी द्वारा सम्मानित किया गया सभी पुरस्कार राजस्थान अध्यक्ष नम्रता जोशी द्वारा वितरित किए गए  एवं उनकी वार्षिक रिपोर्ट में भी बूंदी ऊर्जा द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को बहुत सराहा गया,‌इसका आयोजन करने की जिम्मेदारी जेसीआई कोटा अचीवर्स को दी गई, विभिन्न श्रेणियां में बूंदी ऊर्जा को अवार्ड दिए गए जैसे की वार्षिक प्रोजेक्ट अभ्यास, महिला सप्ताह, मेंसुरेशन सप्ताह, बिजनेस बुलेटिन, जूनियर जैसी एक्टिविटीज, इंडिविजुअल डेवलपमेंट प्रोग्राम इत्यादि इस वार्षिक उत्सव में राजस्थान के 12 विभिन्न जिलों से पधारे जैसी सदस्यों ने हिस्सा लिया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...