बून्दी (राजस्थान टीवीन्यूज) फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान के द्वारा हरियाली रिसोर्ट बूंदी पर रविवार वरिष्ठ छायाकार सम्मान। समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बून्दी नगर परिषद सभापति श्रीमती मधु नुवाल और विशिष्ट अतिथि बून्दी सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज रहे मुख्य अतिथि बून्दी नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने कहा कि फ़ोटोग्राफी एसोसिएशन का कार्यों का निर्णय मैं दिल से प्रसन्नता करती हूं।आप सभी फोटोग्राफर वरिष्ठजनों के सहयोग से युवा पीढ़ी के फोटोग्राफर का जुनून ही उसे उसकी मंजिल तक ले जा सकता है। जज्बात और ख्वाब ही आम इंसान को कलाकार बनाते हैं। कैसे तस्वीरें दुनिया की विभिन्न कठोर वास्तविकताओं को व्यक्त करने के लिए एक प्रभावी माध्यम के रूप में कार्य करती हैं। अच्छी तस्वीरें अपने पीछे जो प्रभाव छोड़ती हैं, वह बहुत बड़ा योगदान होता है। विशिष्ट अतिथि बून्दी सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने कहा कि घटनाओं की रिपोर्टिंग करना अब पर्याप्त नहीं है और पत्रकारिता के लगातार विकसित हो रहे क्षेत्र के साथ फोटोग्राफी समय की मांग है, जैसा कि आज है। जैसा कि पुरानी कहावत है, एक तस्वीर हजारों शब्द बोलती है! इसलिए, पाठकों (या दर्शकों) को सीधे कहानी के मर्म तक ले जाने के लिए, रणनीतिक रूप से शब्दों को संबंधित छवियों के साथ जोड़ना आवश्यक है। इससे पाठकों के साथ तुरंत गहरा जुड़ाव बनेगा। प्रेस फोटोग्राफर द्वारा ली तस्वीर अख़बार पेज पर प्रकाशित होने के बाद महत्वपूर्ण सजगता का प्रतिक हाेती है। अध्यक्षता कटते हुए संगठन अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि
फ़ोटोग्राफ़ी वर्कशॉप एक ऐसी जगह है। जहाँ फ़ोटोग्राफ़ी में रुचि रखने वाले हर व्यक्ति को समय-समय पर अवश्य आना चाहिए। विशेष रूप से प्रसिद्ध पेशेवरों द्वारा आयोजित कार्यशालाएँ। यह देखने और सीखने के लिए एक शानदार जगह है। जहां वरिष्ठ जनों का सम्मान होता है। संस्था की ओर से नई तकनीक की जानकारी के लिए जयपुर और रतलाम से मेंटल बुलाए गए जिन्होंने नई तकनीक की जानकारी शहर के छायाकारों को उपलब्ध कराई कई कंपनी का प्रजेंटेशन रखा गया। फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन बूंदी जिलाध्यक्ष मिथिलेश श्रृंगी ने बताया कि
50 सालों से अधिक फोटोग्राफी क्षेत्र में कार्य करने वाले वरिष्ठ फोटोग्राफरों का सम्मान में कहा कि फोटोग्राफी के कार्य में पूरी ईमानदारी और मेहनत से करते रहना चाहिए। जिस कार्य हमें सौंपा गया है उस कार्य में समर्पण जरूरी है। संस्था की ओर से इस तरह का प्रथम आयोजन किया गया है आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे छायाकार साथियों ने मॉडल शूट किया और कैमरे की बारीक जानकारी को समझा संस्था की ओर से कैमरा रिपेयरिंग की व्यवस्था भी की गई नए कैमरे खरीदने बेचने की व्यवस्था भी उपलब्ध रही।
विभिन्न कंपनियों ने स्टाल लगाकर फोटोग्राफरों को अपनी ओर आकर्षित किया गया। सभी फोटोग्राफरों को लाइट सेटिंग, लाइट पेंटिंग, वेडिंग फोटोग्राफी, माडल सूट, कैमरे की बारीकियां बताई गई। दो मॉडल आकर्षण का केंद्र रहीं। इसमें लगभग सैकड़ों फोटोग्राफरों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम समापन पर संगठन अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने सभी का धन्यवाद दिया
No comments:
Post a Comment