राजेश खोईवाल बूंदी (मातृभूमि न्यूज) सुदामा सेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम आसरा में शनिवार को रोटरी क्लब एवं नीमच बूंदी आई हॉस्पिटल के तत्वाधान मे वृद्ध जनों के हितार्थ आंखों की कंप्यूटर जांच कर उन्हें निशुल्क चश्मा वितरित किया । साथ ही जिनकी आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत थी , उन्हें 10 अक्टूबर को ऑपरेशन की तारीख दी गई ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष घनश्याम जोशी , सचिव इदरीश बोहरा , ध्रुव व्यास उपस्थित रहे ।नीमच बूंदी आई हॉस्पिटल के जितेंद्र सिंह छाबड़ा ने मानव सेवा के इस कार्य का शुभारंभ किया। डॉ मृत्युंजय विश्वकर्मा एवं रवि अहिरवार तथा नर्सिंग स्टाफ सुषमा उपाध्याय ने अपनी सेवाएं दी।
संस्था के संयोजक गिरधर शर्मा , घनश्याम दुबे , मंत्री छुटृन लाल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया ।
No comments:
Post a Comment