ad

Friday, October 6, 2023

गौ भक्तों ने जिला कलेक्टरेट पर जंगी प्रदर्शन करनंदीशाला निर्माण व बीमार गौवंशो को शिफ्ट करवाने की मांग का सोपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
गौ भक्तो ने नंदीशाला की आवंटित भूमि का पुन सीमाज्ञान करवा कर शीघ्र नंदीशाला निर्माण करवाने व पशु चिकित्सालय के बीमार
दुर्घटनाग्रस्त गौवंशो को शिफ्ट करवाये जाने मांग का सोपा ज्ञापन किसान नेता राकेश गोस्वामी ने बताया कि 4,जुलाई,2022 को गौसेवकों की मांग पर नंदीशाला निर्माण हेतु नगर परिषद बूंदी को 28 बीघा भूमि आवंटित की गई है जिस पर नगर परिषद बुंदी द्वारा दुर्भावनापूर्ण उक्त भूमि पर अधूरा कब्ज़ा सम्हाल कर नंदीशाला निर्माण हेतु भूमि पूजन कर भूमि के चार दिवारी निर्माण का दिनांक 8 सितंबर को कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन उक्त आवंटित भूमि में से नगर परिषद द्वारा अपने चहेते अवैध काबिज लोगों को फायदा पहुचाने हेतु 30 फीट की रास्ता छोड़कर नंदीशाला भूमि संकुचित कर दी हैं जो कतई उचित नहीं है तथा नियम विरुद्ध है। नंदीशाला निर्माण कर गौमाता के स्थाई समाधान कि मांग को लेकर गौ सेवक गत 2 महीने से धरने पर बैठे हुये है परन्तु सभापति अथवा अन्य जिम्मेदार अधिकारीयों ने गौ सेवकों से समाधान हेतु कोई वार्ता
नहीं की नंदीशाला हेतु आवंटित भूमि पुर्न सीमाज्ञान करवाकर शीघ्र नंदीशाला निर्माण करवाया जावे पशु चिकित्सालय से बीमार, दुर्घटनाग्रस्त गौवंशो को शिफ्ट करवाये ताकि निराश्रित गौमाता का स्थायी समाधान हो सके इस दौरान गोपाल गौसेवा संस्थान के तत्वाधान में चल रहे धरने के 61वें दिन कांग्रेस नेता राकेश गौस्वामी,महेंद्र गोस्वामी, आकाश गोस्वामी, लखन गोस्वामी, जीतराज,नंदकिशोर, विकास मेघवाल, हनुमान, रामराज,राकेश गोस्वामी, शिवराज मीणा,विजय राज, दिनेश मीणा,रामगोपाल, धनराज प्रजापत, रमेश, कमलेश, भगत सिंह, चेतन कुशवाह, मुकेश, श्याम, नितेश, आकाश मेघवाल, दुर्गेश कुशवाह, किशन मीणा, बाबूलाल आदि ने समर्थन देते हुए जिला कलेक्टर रविन्द्र गौस्वामी को नन्दी शाला निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया, धरने पर समाजसेवी प्रमोद शर्मा, लक्ष्मी नारायण श्रृंगी, पं० नारायण शास्त्री, नाथूलाल सोनी,लखन शर्मा,भगवान लाडला ने समर्थन दिया तथा सभी गौ सेवक धरने पर मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...