राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) मानव सेवा समिति के विधि सलाहकार एडवोकेट मुकेश वर्मा ने बताया कि पंजाब के भटिंडा में सेव ह्यूमैनिटी का राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह आयोजन निडी फाउंडेशन के आनंद जैन द्वारा आयोजित किया गया था
जिसमें हिंदुस्तान सहित अन्य देश के लोगों को भी मानवता बचाने के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्य करने पर सम्मान करने के लिए पंजाब के भटिंडा में इनविटेशन कार्ड भेज कर सम्मानित करने बुलवाया गया था
जिसमें मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल द्वारा किए जा रहे रक्तदान महादान जागरूकता अभियान के तहत अब तक 7000 से अधिक यूनिट रक्तदान करवा कर लोगों का जीवन बचाने व प्रकृति की रक्षा के लिए पौधा लगाओ प्रकृति बचाओ अभियान चलाने व गर्मी में पक्षियों के लिए परिंदा प्यास बुझाओ अभियान के तहत परिंडे बांधने का अभियान चलाने व सर्दियों में फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों के लिए कंबल वितरण अभियान चलाने व जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के उपचार में मदद करने व प्रकृति व मुक जीवन की रक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाने जैसे कार्यक्रम करने पर पंजाब के भटिंडा में रजिस्ट्रड संस्था निडी फाउंडेशन द्वारा राजेश खोईवाल को (सेव ह्यूमैनिटी अवार्ड) मानवता बचाओ राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है
राजेश खोईवाल ने यह सम्मान मानव सेवा समिति के सभी रक्तवीरों, व समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवीयो को समर्पित करते हुए कहा है कि
दुनिया में मानव जाति ही एक ऐसा जीव है
जिसको ईश्वर ने प्रकृति संस्कृति व सभी जीवो की सुरक्षा करने के लिए सोचने व समझने की शक्ति प्रदान की है
आज के आधुनिक दौर में प्रकृति व संस्कृति व प्रत्येक जीवो पर प्राकृतिक खतरा मंडरा रहा है, कोरोना महामारी की तरह अन्य कई तरह की प्राकृतिक समस्याएं आपदाए व बीमारियां प्रत्येक जीवो के जीवन को खतरे में डाल रहे है
इनको बचाने का जिम्मा मानव समाज के पास है
किंतु आज के भागम भाग व महंगाई भरे इस जीवन में लगभग सभी के पास समय का व धन का अभाव होता है
लेकिन फिर भी आधुनिक दौर व दिखावे की दुनिया से अलग एक मानव समाज का तबका ऐसा भी है,जो प्रकृति संस्कृति एवं मानव जाति सहित जीवो पर मंडरा रहे खतरे से सभी को बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं
ऐसे लोग पद प्रतिष्ठा की लालसा नहीं रखते हैं
और सादगी से अपना जीवन जीते हैं
और हर वक्त हर समय मानव जाति संस्कृति प्रकृति व जीवों की सुरक्षा के बारे में चिंतन करते रहते हैं
और सोशल मीडिया के इस दौर में इस प्रकार की सोच वाले समाजसेवी एक मंच पर आकर एक साथ मिलकर मानवता बचाने का कार्य कर रहे हैं जो की वैश्विक महामारी कोरोना में भी बहुत ही सराहनीय एवं कारगर साबित हुआ है
राजेश खोईवाल ने कहा की पंजाब के भटिंडा की धरती पर निडी फाउंडेशन द्वारा मानवता बचाओ राष्ट्रीय अवार्ड का कार्यक्रम आयोजित कर सभी समाज सेवियों को एक मंच पर लाने का जो कार्य किया है इसके लिए आनंद जैन व पूरी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार प्रकट करता हू।
इस दौरान रक्तदान जीवनदान टीम के ब्लड डोनर नर्सिंग ऑफिसर राम लक्ष्मण मीणा एडवोकेट रमेश चंद वर्मा रवि कुमार राकेश वर्मा सूरज राठौर हेमराज सैनी हनुमान भील शुभम खोईवाल मांगीलाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है
No comments:
Post a Comment