ad

Saturday, December 16, 2023

सांगोद से भाजपा विधायक हीरालाल नागर का सर्किट हाउस में किया भव्य स्वागत


राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सांगोद विधायक हीरालाल नागर का सर्किट हाउस पहुंचने पर शनिवार को पूर्व विधायक अशोक डोगरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया कार्यकर्ताओं ने विधायक नागर को पुष्पगुच्छ बैठकर स्वागत किया और जिले की समस्याओं से अवगत करवाया शहर प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान राजेश खोईवाल भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया के पाटन प्रधान वीरेंद्र सिंह हाड़ा हिंडोली प्रधान कृष्णा माहेश्वरी जिला महामंत्री योगेंद्र श्रंगी जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी बिलिया शहर अध्यक्ष महावीर खंगार शहर महामंत्री मोहन कराड रमेश हाड़ा पार्षद नवीन सिंह मानस जैन ,संजय शर्मा संजय भूटानी मोजि नुवाल महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव जिला महामंत्री रंजना जोशी पंचायत समिति सदस्य अर्चना हाडा जिला प्रवक्ता निर्मल मालव नीरज बिलोची अमित निंबार्क , डॉ सतनारायण गौतम सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...