प्रेस समाचार जारी कर महर्षि बालीनाथ छात्रावास के प्रभारी उमेश कुमार आर्य एवम सहप्रभारी दिनेश कुमार लोरतिया ने बताया कि समाज के लिए यह गौरव की बात है की बैरवा समाज के व्यक्ति को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है, इससे समाज का मान, सम्मान बढ़ा है। समाज को सरकार में उच्च पद पर रहकर कार्य करने का मौक़ा मिला है। इससे राजस्थान का सम्पूर्ण बैरवा समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इसी के चलते आज बायपास रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर एवम महर्षि बालीनाथ छात्रावास परिसर में समाज के लोगो ने आज आतिशबाजी कर हर्ष व्यक्त किया है।
इस दौरान अखिल भारतीय बैरवा महासभा के जिला प्रवक्ता शंकर लाल बैरवा, जितेन्द्र जारवाल, दीपक जोनवाल, पुजारी रामकरण बैरवा, विष्णु बैरवा, मनमोहन, शुभम, अंकित, लेखराज, राकेश, आकाश, महेश, विनोद, टिंकू,फोरूलाल, अजय, प्रदीप, खुशीराम, सोमदत्त, नेतराम, हेमंत, हरिराम, धर्मराज, जोधराज, जितेंद्र, विजेंद्र,मुकेश, आशाराम, रमेश, सूरज आदि।
No comments:
Post a Comment