ad

Friday, December 15, 2023

चंदा खटीक को यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल का टोंक जिला अध्यक्ष महिला नियुक्त किया

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्युज)
देवली। देवली निवासी सुश्री चंदा खटीक को मानव समाज के प्रति आपकी जनसेवा की भावना, पर्यावरण के प्रति जन चेतना, राष्ट्र के प्रति देशभक्ति, निष्ठा, ईमानदारी के साथ आपकी सक्रियता व बेहतर कार्य को देखते हुए यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण बांकोलिया ने सुश्री चंदा खटीक को नियुक्ति पत्र जारी कर परिचय पत्र सौपा गया। जिसमें यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राजस्थान राज्य के टोंक के जिला अध्यक्ष सुश्री चंदा खटीक को नियुक्त किया है। डॉ तरुण बांकोलिया ने बताया कि आमजन के मानवाधिकारों की रक्षा हेतु एवं अपराधों को रोकने के साथ-साथ जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचने के उद्देश्य से काउंसिल की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष प्रो.डॉ सुमन मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आर पी चंद्र आईएएस रिटायर्ड, ओ.पी.लांग्यान आईएएस रिटायर्ड, महासचिव डॉ इलियास अहमद व प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रराज मीना व महासचिव देवनारायण खोलिया, प्रदेश संगठन मंत्री रामलाल दबकिया, जिलाध्यक्ष टोंक रूपेंद्र ठागरिया, सुनिल कुमार वर्मा व समस्त कार्यकारिणी ने विचार करने के बाद सुश्री चंदा खटीक को तत्काल प्रभाव से संगठन का जिला अध्यक्ष महिला नियुक्त करने का फैसला किया है। चंदा ने नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण बांकोलिया एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंप गई है, इस जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ बखूबी से निभाऊंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ बांकोलिया ने बताया कि चंदा समाज में व्याप्त अत्याचार, उत्पीड़न और शोषण को दूर करने एवं मानवाधिकारों के संरक्षण हेतु जनहित में कार्य करेंगे, साथ ही जल्दी जिला कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे। चंदा ने बताया कि अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन का समर्थन करना संगठन की प्राथमिकता रहेगी। सुश्री चंदा खटीक को टोंक जिला अध्यक्ष महिला नियुक्ति मिलने पर दिग्विजय सिंह, राम सिंह मीणा, मुकेश कुमार वर्मा, शिवराज ठागरिया, नीरज वर्मा, विशाल ठागरिया, नंदराम बचेतिया, विक्रम ठागरिया, इंद्रजीत चंद्रशेखर, चंदा खटीक, रामराय शर्मा, अनीता शर्मा, सीताराम मीणा, चंद्र प्रकाश वैष्णव, मुकेश कुमार धाकड़, दीपक ठागरिया, गौतम ठागरिया सहित जिले के सभी ब्लॉकों में खुशी व्यक्त करते हुए तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण बांकोलिया का आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...