ad

Saturday, January 20, 2024

हिंदू जागरण मंच जिला बूंदी द्वारा श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के एक दिन पुर्व संध्या पर दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार को के एन सिंह चौराहा पर विशाल सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा गया है

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) जागरण मंच जिला बूंदी द्वारा श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के एक दिन पुर्व संध्या पर दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार को के एन सिंह चौराहा पर विशाल सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा गया है।हिंदू जागरण मंच के जिला सह-संयोजक प्रशान्त मोदी ने बताया कि लगभग 550 वर्ष के उपरांत भगवान् श्री राम जी के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव हो रहा है उसी क्रम में सनातन धर्म प्रेमी माताएं बहनें पुरुष सहित के एन सिंह चौराहा पर स्थित राधा कृष्ण भगवान मंदिर परिसर के बाहर सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ करेंगे उसके उपरांत श्री राम स्तुति महाआरती की जाएगी कार्यक्रम के उपरांत श्री राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन सहित प्रसाद वितरण किया जाएगा 
आयोजन को भव्य बनाने को लेकर बुंदी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा पाठ आयोजन हेतु महिला पुरुष बच्चों सहित ज्यादा -ज्यादा संख्या में सनातन भक्तजनों को पीले चावल बांटकर सामुहिक बैठके की जा रहा है आयोजन हेतु हिन्दू जागरण मंच के जिला सह- संयोजक प्रशांत मोदी, सह- संयोजक दिनेश आर्य जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीष शर्मा, अरूण शर्मा, चित्रेश,प्रेम सुमन,सुरज सुमन, टिकम कहार,सुरज कहार, सुर्या,नवदीप नायक ,सागर,कुंदन वैष्णव, उमेश सैनी, हरिओम सैनी, दीपक सैनी, हर्षित , रवि आदि सदस्य सहयोग कार्य कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...