बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
सोमा महेश्वरी को मिली एक और बड़ी उपलब्धि सोमा माहेश्वरी को फ्यूचर फेस पॉइंट भृगु ज्योतिष सम्मान से किया सम्मानित
ज्योतिष संस्था फ्यूचर फेस पॉइंट द्वारा 1 फरवरी को वृंदावन के प्रियाकांत जू मंदिर में पांचवा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इंडियन वेदिक कल्चर एस्ट्रोलॉजी सेमिनार आयोजित किया गया.. इसमें भारतवर्ष के अलावा नेपाल, वर्मा, नार्वे ,श्रीलंका, अमेरिका, कनाडा की ज्योतिष हस्तियां सम्मिलित हुई..
सभी ने ज्योतिष एवं आध्यात्मिक विषयों पर अपने-अपने अनुभव सांझा किया ज्योतिष के पितामह कहे जाने वाले अनिल वत्स भी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए इस सम्मेलन में श्री श्री 108 विश्वेश्वर दास महाराज भी सम्मिलित थे इस बार ज्योतिष और भक्ति इस विषय पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किया..
इस कार्यक्रम में सोमा माहेश्वरी को ज्योतिष की महत्वपूर्ण उपाधियां में से एक उपाधि से सम्मानित किया गया, जिसका नाम है फ्यूचर फेस पॉइंट भृगु ज्योतिष सम्मान
सोमा महेश्वरी को उनके टैरो कार्ड से संबंधित ज्ञान के लिए टैरट एक्सपर्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया समा माहेश्वरी के परिजनों में खुशी की लहर और उमंग दौड़ पड़ी है हम सभी बूंदी की बेटी तथा चित्तौड़गढ़ की बहू के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
No comments:
Post a Comment