ad

Friday, February 2, 2024

बस स्टेंड के सुलभ कंपलेक्स पर महिलाओं से टॉयलेट के 5 रुपए लेकर की जा रही हे अवैध वसूलीजबकि केंद्र सरकार महिला शक्तिवंदन पर करोड़ो रुपए कर रही हे खर्च

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी - बस स्टैंड पर स्थित सुलभ कंपलेक्स पर महिलाओं से 5/- रूपए टायलेट के लिए जा रहे हैं। जो बिल्कुल उचित नहीं है।जब सुलभ कंपलेक्स संस्था जयपुर से संपर्क किया तो जानकारी मिली कि बस स्टैंड पर स्थित शौचालयों को बस स्टैंड प्रबंधन द्वारा ही संचालित किया जाता है । राजस्थान के अन्य बस स्टैंड पर स्थित सुलभ काम्प्लेक्स पर भी  महिलाओं से टायलेट के  5/- लिये जा रहैं है।
कई महिलाओं के पास ₹5 खुल्ले नहीं होने की वजह से खुले में ही टॉयलेट करने को मजबूर होती है
 जिसकी वजह से केंद्र सरकार की महिला शक्ति करण की योजना एक मखौल बनकर रह गई।जबकि केंद्र सरकार महिला शक्तिकरण पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन सुलभ कांपलेक्स पर महिलाओं से 5/-रुपये टॉयलेट के लिए जाना एक गंभीर मामला है । यह एक जांच का विषय है इसमें रोडवेज डिपो के कर्मचारियों की मिली भगत की नजर आ रही है। क्योंकि  बस स्टैंड के अघिकांश सुलभ शौचायलयों को बस स्टैंड प्रबंधन ही संचालित कर रहे हैं। ओर यह सब गडबड बस स्टैंड एवं अस्पतालों में  संचालित सुलभ कांपलेक्स में ही हो रहा हैं। जिला प्रशासन को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला शक्ति करण को बल मिले।
दूसरी ओर नगर परिषद से जानकारी ली तो पता चला कि बूंदी बस स्टैंड पर नया सुलभ शौचालय इसलिए नहीं बन पाया कि बस स्टैंड के प्रबंधक यह चाहते थे कि इसका संचालन रोडवेज डिपो प्रबंधक के अधीन हो जबकि नगर परिषद नियमों के अंतर्गत सुलभ कांपलेक्स शौचालय बनाने वाला कोन्टेक्टर ही 5 साल तक सुलभ कांप्लेक्स का संचालन व मेंटेनेंस करेगा। कांन्टरेक्ट इसी शर्त पर दिया जाता है 
 बस स्टैंड के संचालकों की हठधर्मिता से यहां पर नया सुलभ कांपलेक्स नहीं बन पाया। और नगर परिषद को सुलभ कांप्लेक्स के लिए आया हुआ बजट वापस भेजना पड़ा।
कार्यवाहक रोडवेज डिपो प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर ऐसा हो रहा है तो गलत है रिपोर्ट दे कार्रवाई करूंगा

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...