ad

Sunday, February 25, 2024

रेडक्रॉस भवन में आयोजित निशुल्क मल्टी चिकित्सा शिविर में 267 लोग हुवे लाभान्वित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी रेड क्रॉस भवन में लगे मल्टी चिकित्सा शिविर में  बूंदी एवं गांव से आए लोगों ने चिकित्सकों से चिकित्सा सलाह ली । रोटरी अध्यक्ष घनश्याम जोशी ने बताया कि रेड क्रॉस भवन में लगे चिकित्सा शिविर में कोटा हार्ट से आए चिकित्सको से शहर एवं समीप के गांव से आए स्त्री पुरुष और बच्चों ने चिकित्सा सलाह ली । कई व्यक्तियों ने अपने पुराने रिकॉर्ड के आधार पर भी सुझाव लिए। सर्वाधिक रोगी न्यूरो, अस्थि रोग ,हृदय रोग एवं नाक कान गला के आए आए कुल मिलाकर 267 रोगी निशुल्क चिकित्सा सलाह से से लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर रोटरी सचिव इदरीश बोहरा , सहायक प्रांत पाल लोकेश ठाकुर , त्रिलोकचंद जैन ,लक्ष्मी चदं गुप्ता , चंद्रप्रकाश सेठी , नारायण झंवर , हाशिम भाई , ऋतुराज दाधीच , ध्रुव व्यास ,राकेश सुवालका ,असरार अहमद , सिद्धार्थ माथुर, नरेश जिंदल ,चंद्रभानु लाटी आदि उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...