ad

Sunday, February 25, 2024

SP हनुमान प्रसाद ने शहर में पैदल भ्रमण कर सुरक्षाव्यवस्था का लिया जायजा, आमजन से किया संवाद

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी, जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने रविवार रात्री को पुलिस बल के साथ पैदल शहर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने
आमजन से संवाद किया नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने शहर बूंदी में शांति व
कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रविवार को शहर में पैदल भ्रमण किया। पैदल भ्रमण के दौरान उन्होंने बून्दी शहर कोटा रोड, इन्द्रा मार्केट, चोमुखा बाजार,
सदर बाजार, पुरानी कोतवाली आदी प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
लेते हुए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह रुककर एसपी हनुमान प्रसाद ने आमजन से संवाद किया। उन्होने लोगो से यहां कि पुलिसिंग, रात्री गश्त यातायात व्यवस्था के बारे जानकारी ली। उन्होने आमजन से संवाद कर आमजन में विश्वास मजबूत करने का प्रयास किया है। इस मौके पर प्रवीण जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान
सेल बून्दी, नरेन्द्र पारिक वृताधिकारी वृत बून्दी व अन्य
पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...