ad

Tuesday, February 27, 2024

अभिभाषक परिषद बूंदी का ई लाइब्रेरी का वर्चुअल उद्घाटन, अधिवक्ता खेल विजेताओं का सम्मान, पारिवारिक न्यायाधीश का विदाई समारोह संपन्न

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 28 फरवरी। अभिभाषक परिषद बूंदी में ई लाइब्रेरी का वर्चुअल उद्घाटन, संभाग स्तरीय अधिवक्ता टूर्नामेंट में बूंदी बार के क्रिकेट,कैरम व बैडमिंटन में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान व पारिवारिक न्यायाधीश अजय शर्मा के सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन मंगलवार को देवपुरा के एक मैरिज गार्डन में आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, अध्यक्षता जिला जज दिनेश कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त होने वाले पारिवारिक न्यायाधीश अजय शर्मा थे। सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।बूंदी बार कार्यालय के लिए बूंदी बार के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अनिल शर्मा की स्मृति में एसी भेंट करने पर उनकी धर्मपत्नी रेखा शर्मा का व ई लाइब्रेरी के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय रविंद्र सहाय सक्सेना की स्मृति में एसी भेंट करने पर उनके पुत्र भूपेंद्र सहाय सक्सेना एडवोकेट व प्रिया सहाय का भी सम्मान किया गया। इसके पश्चात बार अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने उद्बोधन दिया, पोक्सो न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्रा ने स्वरचित कविता सुनाई, जिला जज दिनेश कुमार गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बूंदी शहर को हेरिटेज से संपन्न बताया लेकिन सफाई व्यवस्था में कमी व प्रशासनिक अव्यवस्था बताई। मुख्य अतिथि हरिमोहन शर्मा ने बूंदी शहर के सुधार के प्रयास का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले ने न्यायाधीश अजय शर्मा ने बूंदी बार द्वारा इस आयोजन के लिए अभिभूत होते हुए अपने ह्रदय के गहन तल‌ से आभार जताया।बार उपाध्यक्ष नारायण सिंह गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय कुमार जैन ने किया। पूर्व अध्यक्ष कैलाश नामधराणी, दिनेश पारीक, कैलाश गुप्ता, राजकुमार माथुर, प्रेम शंकर गोचर, अब्दुल मन्नान, पदम कासलीवाल, रंगबल्लभ चतुर्वेदी, राजेंद्र जैन, उपाध्यक्ष नारायण सिंह गौड, सयुक्त सचिव कविता कहार, पूर्व सचिव मुकेश शर्मा, सदस्य अजय सिंह मीणा, मनोनीत सदस्य शिवराज नागर, मीडिया प्रभारी अंचल राठौर, अनुराग शर्मा, अमर सिंह राठौड़, शिफाउल्लक अली, फिरोज खान, ओराक़ नय्यर, पंकज दाधीच, शिव तोषनीवाल, हैदर अली, मोहम्मद शरीफ, पदम जैन, शुभम जैन, हिमांशी शर्मा, सुनीता जैन, शाइस्ता परवीन आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...