बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी-जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने आदेश जारी कर नगर परिषद में देनिक कार्यों के सुचारू रूप से संपादन की दृष्टि से नगर परिषद आयुक्त के रिक्त पद का कार्यभार सहायक कलक्टर भावना सिंह को सौंपा है। सहायक कलक्टर भावना सिंह उनके पदीय कार्यों के साथ-साथ नगर परिषद आयुक्त के पद का कार्य भी संपादित करेंगी।
उक्त आदेश की पालना में सहायक कलेक्टर भावना सिंह ने दोपहर बाद नगर परिषद आयुक्त का कार्यभार शुक्रवार को संभाल लिया है। कार्य भार संभालते ही
आमजन की शिकायतों का अंबार लगने लगा। वार्ड पार्षद अपने वार्ड की समस्याओं के लिए मिले तो।
ओम एन्क्लेव कॉलोनी देवपुरा वासी महिलाएं नेता प्रतिपक्ष माघवानी के नेतृत्व में कालोनाइजर द्वारा डराने धमकाने को लेकर मदद की उम्मीद से आयुक्त से मिली , साथ ही नंदी शाला के लिए धरने पर बैठे पदाधिकारीयों ने भी आयुक्त से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और नंदी शाला में निराश्रित नंदी को पहुंचाने की मांग को लेकर अपनी बात आयुक्त के समक्ष रखी। आयुक्त ने सभी को आश्वासन दिया कि जो भी कार्य होगा,नियमों के अंतर्गत ही होगा ।
No comments:
Post a Comment