बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल को प्रदेश नेतृत्व ने बूंदी जिले की जिम्मेदारी देते हुए जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अग्रवाल का पूर्व विधायक अशोक डोगरा के निवास पर विधायक अशोक डोगरा ने साफा बंधवाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया । नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका मैं पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा उन्होंने कहा कि बूंदी ,हिंडोली, के पाटन के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम करेंगे और डबल इंजन की सरकार में सहयोग करेंगे । उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की जो जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उनको गांव ढाणी तक पहुंचाएगे और आम जन को उसका लाभ दिलाएंगे । अग्रवाल का जिला अध्यक्ष बनने के पश्चात कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनकर स्वागत किया और भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया । इस मौके पर पूर्व सभापति महावीर मोदी ,जिला प्रवक्ता निर्मल मालव ,भाजपा नेता भरत, शर्मा अशोक जैन, पार्षद मानस जैन ,नवीन सिंह चौहान, संदीप यादव ,गोलू नायक ,कमलेश रेगर ,पूर्व पार्षद संजय भूटानी ,महावीर जैन, शिवराज सिंह राजावत ,सुरेश गुर्जर ,टिल्लू सोमानी, चुन्नीलाल चंदोलिया, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने दी
No comments:
Post a Comment